क्राइम कंट्रोल

भारी मात्रा में कुल 125 किलोग्राम नाजायज गांजा बरामद,  तीन गिरफ्तार

विन्ध्य न्यूज़ ब्यूरो, मिर्जापुर।

जनपद मीरजापुर में लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2019 को सकुशल सम्पन्न कराये जाने हेतु पुलिस अधीक्षक मीरजापुर द्वारा अपराधियों पर प्रभावी अंकुश हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में जनपद मीरजापुर के अपराध शाखा में व्यवस्थापित सर्विलांस एवं स्वाट टीम द्वारा अभिसूचना एकत्र किया गया। दिनांक-22-04-2019 को इस टीम द्वारा थाना हलिया क्षेत्र के अन्तरप्रान्तीय सीमा हनुमना-रीवा मध्य प्रदेश से वापस आते समय सूचना प्राप्त हुई कि कुछ शातिर गांजा तस्कर एक सफेद कार से भारी मात्रा में नाजायज गांजा लेकर इधर ही आने वाले हैं। इस सूचना पर हनुमान मंदिर ड्रमण्डगंज के पास मौजूद उप निरीक्षक संजय सिंह प्रभारी चौकी ड्रमण्डगंज व उनके हमराही कर्मचारीगण को बाबत मुखबीरी बताकर हनुमान मंदिर से 50 मीटर उत्तर दिशा मीरजापुर जाने वाली रोड पर गाढ़ाबन्दी किया गया। थोड़ी देर पश्चात हनुमना म0प्र0 की ओर से तीव्र गति से आती हुई कार को मुखबीर के इशारे पर मार्ग अवरूद्ध कर समय करीब 13.45 बजे रोक लिया गया। वाहन चालक व उसके बायें और पीछे दाहिने ओर सीट पर बैठे हुये व्यक्तियों के निशानदेही पर मौके पर आये हुये क्षेत्राधिकारी लालगंज के समक्ष कार वाहन संख्या-यूपी 70 एजे 1193 सेवरलेट आफ्ट्रा की खाना तलाशी की गयी तो कार के आगे डेक्सबोर्ड के नीचे व पीछली सीट के नीचे तथा कार के डिग्गी में से भूरे रंग के प्लास्टिक से बंधे हुये कुल 25 बन्डल बरामद हुये, जिनको खोलकर भौतिक सत्यापन किया गया तो नाजायज गांजा मौजूद है। मौके पर वजन किया गया तो प्रत्येक बण्डल में 05 कि0ग्रा0 नाजायज गांजा रखा हुआ है। इस प्रकार कुल बरामदगी 125 किलोग्राम की गयी। इस सम्बन्ध में थाना हलिया में मुकदमा अपराध संख्या-103/19 धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट पंजीकृत किया गया है। विवरण गिरफ्तार आरोपियों व बरामदगी निम्नवत् हैः-

गिरफ्तार आरोपियों का विवरणः-
1- शशि कुमार पटेल पुत्र स्व0बृजलाल पटेल निवासी कोसफरा थाना कोरांव जनपद प्रयागराज।
2- सुरेश कुमार पटेल पुत्र रामउजागीर सिंह निवासी कोसफरा थाना कोरांव जनपद प्रयागराज।
3- कमलाकान्त पटेल उर्फ मुखिया पुत्र रामबरन निवासी बांस थाना कोरांव जनपद प्रयागराज।

गिरफ्तारी का स्थानः-
ड्रमण्डगंज स्थित हनुमान मन्दिर के पास रीवां मार्ग थाना हलिया मीरजापुर।

गिरफ्तारी का दिनांक व समयः-
दिनांक 22-04-2019 समय 13.45 बजे।

विवरण बरामदगीः- 
1- कुल 25 बन्डलों में 125 किलोग्राम नाजायज गांजा।
2- एक अदद वाहन चार पहिया कार रंग सफेद वाहन संख्या-यूपी 70 एजे 1193
3- कुल 1700.00 रूपये नगद

अपराध की क्रियाः-
पूछताछ पर अभियुक्तगण ने बताया कि ग्राम मनगवां, हनुमना जिला रीवां म0प्र0 से नाजायज गांजा लाकर जनपद प्रयागराज के विभिन्न क्षेत्रों में बिक्री करते हैं। बरामद गांजा का कुल मूल्य करीब 08 लाख रूपया है। उल्लेखनीय है कि गिरफ्तारशुदा अभियुक्तगण शशि कुमार पटेल व कमलाकान्त पटेल क्रमशः थाना कोरांव, खीरी जनपद प्रयागराज से पूर्व में भी एनडीपीएस एक्ट में जेल जा चुके हैं।

गिरफ्तारी व बरामदगी करने वाली पुलिस टीमः-
1. निरीक्षक  विनय कुमार सिंह प्रभारी सर्विलांस मय टीम मीरजापुर।
2. निरीक्षक छोटक यादव प्रभारी निरीक्षक थाना हलिया मीरजापुर।
3. उ0नि0  रामस्वरूप वर्मा प्रभारी स्वाट मय टीम मीरजापुर।
4. उ0नि0 संजय सिंह प्रभारी चौकी ड्रमण्डगंज थाना हलिया मीरजापुर मय हमराह।

उक्त गिरफ्तारी व बरामदगी करने वाली पुलिस टीम को उत्साहवर्धन हेतु पुलिस अधीक्षक द्वारा 10000.00 रूपये नगद पुरस्कार से पुरस्कृत करने की घोषणा की गयी।

Banner VindhyNews
error: Right Click Not Allowed-Content is protected !!