LOKSABHA CHUNAV 2019

सपा संस्थापक मुलायम सिंह यादव की इच्छा पूरी होने जा रही है, एक बार फिर बनेगी मोदी सरकार: अनुप्रिया पटेल

0 भाजपा के जिला प्रभारी  शिवनाथ यादव ने अनुप्रिया पटेल के लिए गांव गांव लोगों से संपर्क करने का कार्यकत्र्ताओं को निर्देश दिया

विन्ध्य न्यूज ब्यूरो, मिर्जापुर।
केंद्रीय मंत्री एवं मिर्जापुर लोकसभा क्षेत्र से भाजपा, अपना दल (एस) और निषाद पार्टी की संयुक्त प्रत्याशी अनुप्रिया पटेल ने कहा है कि हमने पिछले पांच सालों के दौरान गरीबों पर केंद्रित योजनाओं पर कार्य किया और उनके जीवन स्तर को बेहतर करने का कार्य किया। इस मौके पर उन्होंने कहा कि दो महीने पहले संसद में समाजवादी पार्टी के संस्थापक मुलायम सिंह यादव ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के एक बार फिर से प्रधानमंत्री बनने की इच्छा जताई थी। अब मुलायम सिंह यादव की इच्छा पूरी होने जा रही है। आगामी 23 मई को नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में एक बार फिर भारी बहुमत से एनडीए की सरकार बनने जा रही है। केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल ने मंगलवार को लोकसभा चुनाव को लेकर मिर्जापुर नगर के राही लॉज में आयोजित भाजपा के जिला फोरम की उच्चस्तरीय बैठक में यह बात कही। बैठक में मुख्य अतिथि के तौर पर भाजपा के प्रदेश उपाध्यक्ष एवं मिर्जापुर जनपद के प्रभारी शिवनाथ यादव के अलावा जिला के सभी भाजपा विधायकों सहित कई वरिष्ठ पदाधिकारियों ने भाग लिया। कार्यक्रम की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष ब्रजभूषण सिंह और संचालन जिला महामंत्री रमेश दूबे ने किया।
इस मौके पर जनपद के प्रभारी शिवनाथ यादव ने कार्यकत्र्ताओं में जोश भरा और एक बार फिर नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में एनडीए सरकार बनवाने के लिए कमर कसने का आह्वान किया। उन्होंने मिर्जापुर लोकसभा क्षेत्र से  अनुप्रिया पटेल के लिए गांव गांव लोगों से संपर्क करने का निर्देश दिया।
इस मौके पर लोकसभा प्रभारी सीताशरण त्रिपाठी, लोकसभा संयोजक विंद्रा प्रसाद विश्वकर्मा, जिलाध्यक्ष ब्रजभूषण सिंह, नगर विधायक रत्नाकर मिश्रा, मड़िहान विधायक रमाशंकर सिंह पटेल, मझवां विधायक सुचिस्मिता मौर्या, आईटी सेल के प्रदेश संयोजक करुणेश शर्मा, नगर पालिका अध्यक्ष  मनोज जायसवाल, पूर्व जिलाध्यक्ष प्रेम सिंह गर्ग,  उत्तर मौर्य,  दिनेश तिवारी, पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष  राजकुमारी खत्री,  निर्मला राय, जिला उपाध्यक्ष  हरिशंकर सिंह पटेल,  राजेंद्र सिंह पटेल,  विद्याधर तिवारी,  आशुकांत चुनाहे, धर्मराज सिंह,  प्रदीप सोनकर,  अमित सिन्हा, महिला मोर्चा जिलाध्यक्ष  पिंकी सिंह,  डॉली अग्रहरी,  जयसिंह पाल,  ओंमकारनाथ यादव,  रायचंद दूबे इत्यादि उपस्थित थे।

Banner VindhyNews
error: Right Click Not Allowed-Content is protected !!