विन्ध्य न्यूज ब्यूरो, मिर्जापुर।
लोक सभा सामान्य निर्वाच-2019 को स्वतंत्र निष्पक्ष व शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न कराने के लिये 79-लोकसभा के लिये मीरजापुर में नामांकन कार्य के तीसरे दिन जिला प्रशासन के द्वारा कलेक्ट्रेट के जिला मजिस्ट्रेट के न्यायालय कक्ष में नामांकन के लिये जिला निर्वाचन अधिकारी/जिलाधिकारी अनुराग पटेल नामांकन कार्य में लगाये गये उप जिलाधिकारी चुना सत्य प्रकाश सिंह के साथ नामांकन कक्ष में बैठे रहे। नामांकन सुबह 11 बजे से अपराह्न 03 बजे तक चला। कलेक्ट्रेट के आस-पास सुरक्षा के कडे इंतजाम किये गये थे तथा पुलिस बल व मजिस्ट्रेटों की तैनाती की गयी थी। कई स्थानों पर बैरीकंटिंग व सी0सी0 कैम्रा भी लगाकर निगरानी की जा रही थी। इसके अलावा उप जिला निर्वाचन अधिकारी यू0पी0 सिंह व नगर मजिस्ट्रेट सुशील लाल श्रीवास्तव, क्षेत्राधिकरी सुधीर कुमार भी चक्रमण करते रहे। आज कुल चार प्रत्याशियों के द्वारा अपना नामांकन जिला निर्वाचन अधिकारी के समक्ष किया गया, जिसमें समाजवादी पार्टी व बहुजन समाजवादी पार्टी गठबंधन के उम्मीदवार राम चरित्र निषाद ने जुलूस के साथ कलेक्ट्रेट गेट पहुचे और रिटर्निंग आफिसर के समक्ष नामांकन पत्र दाखिल किया। उनके साथ पूर्व राज्यमंत्री कैलाश चौरसिया, रालोद के वरिष्ठ नेता रवीन्द्र सिंह पटेल, मो0 परवेज खान आदि रहे।
जीरा देवी सी0पी0आई (एम0एल0), सुधाकर चतुर्वेदी निर्दल, तथा सुभाष निर्दल उम्मीदवार के रूप में अपना नामांकन पत्र दाखिल किया।