* 50 प्रतिशत से कम मतदान वाले बूथों पर एसडीएम करें जागरूकता कार्यक्रम
विन्ध्य न्यूज ब्यूरो, मीरजापुर।
जिला निर्वाचन अधिकारी/जिलाधिकारी अनुराग पटेल की निदेशन में जनपद मीरजापुर में मतदान की तिथि 19 मई, 2019 को मतदान का प्रतिशत बढाने जाने व जनपद में कम से कम 75 प्रतिशत से अधिक मतदान के निमित्त मतदाता जागरूकता कार्यक्रम की दिशा में एक और आकर्षक कार्यक्रम निर्धारित किया गया। लोगों में मतदाता जागरूकता लाने व मतदान का प्रतिशत बढाने के लिये आगामी दिनां 29 अप्रैल 2019 को गंगा पुल के पार चील्ह चौराहे की तरफ गंगा के किनारे बालू पर प्रातः 7 बजे सेंण्ड आर्ट कार्यक्रम की तैयारी करने सम्बन्धी जिलाधिकारी द्वारा अधिकारियों के साथ बैठक की। इसी के साथ जिलाधिकारी ने सभी उपजिलाधिकारी व तहसीलदारों को निर्देशित करते हुये कहा कि अपने-अपने तहसीलों में थर्ड जेन्डर की संख्या, उनका नाम, पता व मोबाइल नम्बर कल दिनांक 26 अप्रैल 2019 की शाम तक किसी भी दशा में उपलब्ध करायें। उन्होंने ने यह भी कहा यदि कोई थर्ड जेंडर ऐसा पाया जायता है कि उसका नाम मतदाता सूची में नहीं हैं तो यदि सम्भव हो तो फार्म-6 भरवाकर उनका नाम मतदाता सूची में अविलम्ब दर्ज करायें।
ठस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी/प्रभारी अधिकारी स्वीप ने जिलाधिकारी को बताया कि दिनांक 29 अर्पेल 2019 को गंगा पुल के पास चील्ह की तरफ गंगा नदी के किनारे बालू पर प्रातः 7 बजे सेंण्ड आर्ट बनाया जायेगा। इसके लिये ड्ाइक अध्यापक बीएलजे इंटर कालेज के नेतृत्व में वाराणसी के बी0एच0यू0 के सेंण्ड आर्ट के छात्र/छात्राओं व अध्यापकों के द्वारा बालू पर मतदाता जागरूकता सम्बन्धी आर्ट बनाया जाये। इसके अलावा रंग बिरंगे फूलों से रंगोली भी छात्र/छात्राओं के द्वारा बनाया जायेगा, जिसमें फूलों से ही मतदाता जागरूकता पर आधारित विभिन्न स्लोगन लिखा होगा। इस अवसर पर गंगा नदी पर ही सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें निर्वाचन की ब्राड अम्बेस्डर/लोकगायिका उषा गुप्ता व लोक गायक डा0 मन्नू यादव के द्वारा मतदाता जागरूकता पर आधारित गीतों के द्वारा लोगो को जागरूक किया जायेगा। इसी क्रम में कलेक्ट््रेट तिराहा रमई पट्टी, भरूहना चौराहा, चील्ह चौराहा, त्रिमोहानी, बरौधा तथा अमरावती चौराहे पर कलाकारों के द्वारा सडक पर मतदाता जागरूकता हेतु स्लोगबन आज रात्रि में ही लिखा जायेगा। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी पिंयका निरंजन, अपर जिलाधिकारी यू0पी0 सिंह, नगर मजिस्ट््रेट सुशील लाल श्रीवास्तव, उप जिलाधिकारी चुनार सत्य प्रकाश सिंह, मडिहान सुरेन्द्र सिंह, तहसीलदार सदर, जिला विद्यालय निरीक्षक देवकी सिंह, जिला कार्यक्रम अधिकारी पी0के0 सिंह, जिला सूचना अधिकारी ओम प्रकाश उपाध्याय, जिला समाज कल्याण अधिकारी ए0के0 सिंह, अपर मुख्य अधिकारी विन्ध्याचल सिंह कुशवाहा, जिला पंचायज अधिकारी अरविन्द कुमार, कोआडिनेटर विनोद कुमार श्रीवास्वतव, जिलला उद्यान अधिकारी के अलावा अन्य सम्बंधित अधिकारी उपस्थित रहे।