विन्ध्य न्यूज ब्यूरो, मिर्जापुर।
ट्रैक्टर से कुचलकर ईंट भट्टा से काम करने वाले एक 30 वर्षीय श्रमिक की मौत हो गयी। जानकारी के अनुसार अदलहाट थाने के काशीपुर निवासी 30 वर्षीय अशोक हर रोज की तरह से साईकिल से रविवार को कुन्ती मार्का ईंट भट्टा से काम घर वापस जा रहा था। शाम करीब 8 बजे वह अभी सहसपूरा स्थित बेला मोड़ पर पहुंचा था कि उसी समय पीछे से आ रही ट्रैक्टर ने उसे कुचल दिया, जिससे श्रमिक की घटना स्थल पर ही मौत हो गई। कोतवाल चुनार घटनास्थल पर पहुंच गए हैं।