सपा बसपा गठबंधन के प्रत्याशी ने किया चुनाव कार्यालय का उद्घाटन-व रोड शो करने के बाद नुक्कड़ सभा किया
विंध्य न्यूज ब्यूरो, हलिया(मिर्जापुर)।
सपा बसपा गठबंधन के संयुक्त प्रत्याशी सांसद राम चरित्र निषाद ने हलिया में बुधवार को सपा बसपा गठबंधन के संयुक्त कार्यालय का उद्घाटन किया। इस अवसर पर समाजवादी पार्टी एवं बहुजन समाज पार्टी के कार्यकर्ता और पदाधिकारी मौजूद रहे। समाजवादी पार्टी के पूर्व जिलाध्यक्ष शिवशंकर यादव ने राम चरित्र को भारी मतों से विजई बनाने की कार्यकर्ताओं से अपील की। गठबंधन के प्रत्याशी राम चरित्र ने उपस्थित लोगों से एक बार प्रतिनिधित्व देने का आग्रह किया। उन्होंने कहा कि आज अपने जन्म दिवस पर संकल्प लेता हू कि जिले के चतुर्दिक विकास में कोई कोर कसर नही छोड़ूंगा। इस अवसर पर बहुजन समाज पार्टी के जिलाध्यक्ष कुंज बिहारी गौतम ने बहुजन समाज पार्टी के कार्यकर्ताओं से अपील करते हुए कहा कि गठबंधन के प्रत्याशी को जिताने में को तत्परता से जुट जाएं।
सभा को आशीष यादव, ज्ञानेन्द्र सिंह ने संबोधित करते हुए सपा बसपा गठबंधन के प्रत्याशी के पक्ष में मतदान करने की अपील की। इस दौरान पूर्व विधायक कालीचरण सोनकर, देवी प्रसाद चौधरी, शिव प्रसाद तिवारी, रविन्द्र कोल, पप्पू यादव, लाल बहादुर मौर्य, अशोक मिश्रा,गुल बहार अली, अयोध्या यादव, विशाल यादव, पंकज उपाध्याय ,पारस अग्रहरी ,रानू सिंह, चिन्ता मणी सिंह, नियादर सिंह, मुकुंद लाल यादव,वाहिद पठान,समेत सैकड़ों गठबंधन कार्यकर्ता मौजूद रहे।