विन्ध्य न्यूज ब्यूरो, मिर्जापुर।
आज दिनांक 02/05/ 2019 को उच्च अधिकारियों के द्वारा चलाए जा रहे हैं अभियान के क्रम में थाना जीआरपी मिर्जापुर के थाना अध्यक्ष केदारनाथ मौर्य के नेतृत्व में एसआई अंजनी कुमार सिंह हेड कांस्टेबल जयप्रकाश गौर, हेड कांस्टेबल विजय शंकर यादव व कांस्टेबल महेंद्र कुमार सोनी तथाआरपीएफ पोस्ट विंध्याचल के प्रभारी अतुल कुमार आरपीएफ कांस्टेबल दिनेश प्रसाद की सयुक्त टीम द्वारा रेलवे स्टेशन मिर्जापुर के प्लेटफार्म नंबर एक पर चेकिंग की जा रही थी दौराने चेकिंग रेलवे स्टेशन मिर्जापुर के प्लेटफॉर्म नंबर -1 के पूर्वी छोर पर बनी सीमेंटेड बेंच निकट स्टेशन नाम पट्टिका बोर्ड के पास बैठे वहद थाना जीआरपी मिर्जापुर पर एक शातिर किस्म का पेशेवर अपराधी जो चलती ट्रेन/ प्लेटफॉर्म पर यात्रियों का सामान आदि चोरी करने व मोबाइल छीनने में माहिर हैं जिनका नाम अभियुक्त आनंद कुमार बिंद ऊर्फ टमाटर पुत्र मिठाई लाल बिंद निवासी मड़गुड़ा गोपालपुर थाना विंध्याचल जनपद मिर्जापुर उम्र करीब 20 वर्ष है। पकड़ा गया जिसके कब्जे से 120 ग्राम नशीला पाउडर अल्प्राजोलम व चोरी के एक अदद मोबाइल ओप्पो कंपनी के कीमती ₹24000 व एक जोड़ा सोने का कान की बाली कीमती ₹6000 नगद ₹2000 कुल कीमती ₹32000 बरामद हुआ जिसको दिनांक 2-5-19 को समय 4:30 बजे पर गिरफ्तार किया गया उक्त अभियुक्त सक्रिय अपराधी है जो अपने आर्थिक भौतिक लाभ हेतु यात्रियों का सामान आदि चोरी कर लेता है जिसकी गिरफ्तारी से निश्चित रूप से अपराध में कमी आयेगी गिरफ्तार अभियुक्त को बरामदगी के आधार पर सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत कर जेल भेजा गया
आनावरित अभियोग-
1-मु0अ0स0 26/19 धारा 380,411 ipc एक अदद OPPO मोबाइल
2- मु0अ0स0 57/19 धारा 380,411 ipc संबंधित 1000 रुपये नगद
3- मु0अ0स0 60/19 धारा 380,411 ipc संबंधित एक लेडीज पर्स मे रखा 1 जोड़ी सोने की कान की बाली व नगद ₹1000 एटीएम कार्ड आधार कार्ड पैन कार्ड टिकट आदि। 4-मु0अ0स0-63/19 धारा 21/22 एन0डी0पी0एस0एक्ट में 120 ग्राम नशीला पाउडर अल्प्राजोलम।