LOKSABHA CHUNAV 2019

जनपद के सभी रेलवे स्टेशनों पर विकसित की जाएंगी सुविधाएं: अनुप्रिया पटेल


0 मिर्जापुर रेलवे स्टेशन व विंध्याचल रेलवे स्टेशन का तेजी से हो रहा है सौंदर्यीकरण
विन्ध्य न्यूज ब्यूरो, मिर्जापुर।

भाजपा, अपना दल (एस) और निषाद पार्टी की संयुक्त प्रत्याशी एवं केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल ने कहा है कि चुनाव जीतते ही जनपद के अन्य रेलवे स्टेशनों का भी कायाकल्प किया जाएगा। भाजपा, अपना दल (एस) एवं निषाद पार्टी की संयुक्त प्रत्याशी अनुप्रिया पटेल ने कहा कि लगभग 22 करोड़ रुपए की लागत से मिर्जापुर रेलवे स्टेशन और विंध्याचल रेलवे स्टेशन का सौंदर्यीकरण का कार्य तेजी से चल रहा है।
केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल ने कहा कि लगभग 22 करोड़ रुपए की धनराशि से मिर्जापुर रेलवे स्टेशन के दक्षिण द्वार का निर्माण, टिकट बुकिंग, काउंटर, स्वचालित सीढ़ियां, सोलर पैनल इत्यादि स्थापित किए गए। इसके अलावा विंध्याचल स्टेशन का सौंदर्यीकरण किया जा रहा है।
केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल ने कहा कि आने वाले समय में जनपद के अन्य रेलवे स्टेशनों पर भी सुविधाएं विकसित की जाएंगी। उन्होंने कहा कि यात्रियों एवं पर्यटकों की सुविधाओं के लिए कई महत्वपूर्ण सुपरफास्ट ट्रेनों का जनपद में ठहराव शुरू किया गया है। उन्होंने बताया कि पुरुषोत्तम एक्सप्रेस एवं दानापुर – पुणे एक्सप्रेस जैसी सुपरफास्ट ट्रेन मिर्जापुर में रूक रही है। त्रिवेणी एक्सप्रेस का मिर्जापुर एवं चुनाव में ठहराव शुरू हो गया है। इसके अलावा चौरी – चौरा एक्सप्रेस एवं मड़वाडीह- नई दिल्ली एक्सप्रेस का ठहराव शुरू हुआ। इसके अलावा पं. दीनदयाल उपाध्याय नगर- प्रयागराज – ईएमयू ट्रेन का संचालन प्रारंभ हुआ।

यहां चल रहा है कार्य:
मिर्जापुर में जिगना स्टेशन से जिवनाथपुर स्टेशन व चुनार जंक्शन से लूसा स्टेशनों के बीच सभी रेलवे क्रासिंग पर अंडर ब्रिज एवं ओवर ब्रिज का निर्माण कार्य जारी है। चुनार से चोपन रेलवे लाईन का विद्युतीकरण हो रहा है। प्रयागराज से पं.दीनदयाल उपाध्याय नगर तीसरी रेलवे लाईन का कार्य चल रहा है।
वाराणसी – प्रयागराज रेल लाईन के राजातालाब स्टेशन से वाया अदलापुर/ चुनार जंक्शन तक नई रेलवे लाईन का सर्वेक्षण कार्य चल रहा है। इसके अलावा पं.दीन दयाल उपाध्याय नगर-अहरौरा-सुकुत-रार्बट्सगंज नई रेल लाईन का सर्वेक्षण कार्य एवं मीरजापुर – लालगंज- ड्रमंडगंज – रीवा नई रेल लाईन का सर्वेक्षण कार्य किया गया।

Banner VindhyNews
error: Right Click Not Allowed-Content is protected !!