LOKSABHA CHUNAV 2019

जिले की जनता का समर्थन इसी तरह मिलता रहा तो विकास की गंगा बहाने का काम करूँगा: रामचरित्र निषाद

0 जनसमर्थन जुटाने महागठबंधन उम्मीदवार रामचरित्र ने दर्जनभर गावो मे किया भ्रमण
विन्ध्य न्यूज ब्यूरो, मिर्जापुर।
जनसमर्थन जुटाने के लिए महागठबंधन उम्मीदवार रामचरित्र निषाद ने गुरूवार को दर्जन भर गावो मे भ्रमण करजनसंपर्क किया। चुनार क्षेत्र के पौनी, कोलना, सेमरा, सिरसी, भुड़कुड़ा, इमलियाचट्टी,आदि गावँ में सपा, बसपा और रालोद के कार्यकर्ताओं ने राम चरित्र निषाद को फूल मालाओ से भवय स्वागत कर अपना जन समर्थन प्रदान किया। साथ ही स्थानीय ग्रामीणों ने खूब गर्मजोशी से स्वागत किया। अपने संबोधन मे श्री निषाद ने कहाकि जिले मे पर्यटन कीी अपार संभावना है। झील झरनो का जाल सा बिछा है, लेकिन किसी भी जनप्रतिनिधि ने पर्यटन विकास के लिए कुछ नही किया। सभी अपनी झोली भरने मे लगे रहे। नगर का पीतल बर्तन उद्योग सर्वाधिक जीएसटी लगने के कारण दम तोड रहा है। नौजवान बेरोजगार है। कहा कि जिले की जनता का समर्थन इसी तरह मिलता रहा तो विकास की गंगा बहाने का काम करूँगा। नौजवानो को रोजगार, पीतल बर्तन उद्योग पर लगा 18% जीएसटी हटवाने के साथ ही पर्यटन के विकास के लिए ऐतिहासिक कार्य करके काशी प्रयाग के बीच विन्ध्य क्षेत्र की महत्ता को बढाने का काम करूंगा, ताकि विदेशी पर्यटक यहा की आबोहवा मे आये और इससे जिले की जनता को अचछा रोजगार मिल सके। उन्होने इसके अलावा पड़री, चुनार आदि क्षेत्र में कई गावँ का दौरा करते युवा रालोद के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष रविन्द्र सिंह पटेल ने महागठबंधन के उम्मीदवार राम चरित्र निषाद के लिए समर्थन मांगा।

Banner VindhyNews
error: Right Click Not Allowed-Content is protected !!