0 सारे काम छोड देई , 19 मई को वोट देई,, – पहले मतदान , फिर जलपान
0 जिला निर्वाचन अधिकारी ने छात्र/छात्राओं/अधिकारियों व कलाकारों को किया सम्मानित
मिर्जापुर।
जनपद में आगामी 19 मई, 2019 को होने वाला लोकसभा निर्वाचन-2019 में मतदान का प्रतिशत बढाने एवं जनपद को 75 प्रतिशत अधिक मतदान करने के लिये जिला निर्वाचन अधिकारी/जिलाधिकारी अनुराग पटेल की निर्देशन एवं प्रभारी अधिकारी स्वीप/मुख्य विकास अधिकारी पिंयका निरंजन की देख-रेख में में जनपद मतदाता जागरूकता कार्यक्रम की दिशा में एक और अनूठा पहल किया गया। आज स्थानीय धंटाघर के प्रांगण में जनपद के थर्ड जेन्डर को इकट्ठा कर उनसे अपने स्टाइल में लोगों को 19 मई को वोट देकर जनपद में 75 प्रतिशत से अधिक मतदान करने की अपील की गयी। इस दौरान उनके द्वारा सारे काम छोड देई , 19 मई को वोट देई,, – पहले मतदान , फिर जलपान नस्लोगन को भ पढकर लोगों से अपील की गयी। इस दौरान धंटाधर के मैदान में जिलााधकारी अनुराग पटेल के निर्देश पर मुख्य विकास अधिकारी के द्वारा जनपद के थर्ड जेन्डर के मतदाओं को इकट्ठा कर एक भव्य समारोह का आयोजन किया गया, जिसमें थर्ड जेन्डर (किन्नर) के मतददाताओ के द्वारा लोगों से ताली बजाकर मतदान करने तथा मतदान के महत्व के बारे में अपील की गयी। इस दौरान सांस्कृतिक कार्यकम का भी आयोजन किया गया जिसमें जनपद ब्रांड अम्बेस्डर/लोकगीत गायिका सुश्री षा गुप्ता, लोक गायक मन्नू यादव, अमर नाथ शुक्ला, द्वारा मतदाता जागरूकता पर आधारित गीत के माध्यम से लोगो को मतदान के प्रति जागरूक किया गया।
जिलाधिकारी अनुराग पटेल अपने सम्बोधन में कहा कि इसके पूर्व भी मतदाता जागरूकता के लिये जनपद में कई कार्यक्रम आयोजित किये गये जिसमें 2500 महिलाओं के द्वारा कलश यात्रा, बाइक रैली, रन फार वोट, 400 नावों की नाव रैली, कबूतर के गले में चिट्ठी बांध कर मतदाताओं से अपील, गंगा नदी की रेत पर सेंड आर्ट आदि कार्यक्रम किये गये हैं। उन्होंने पुनः सभी जनपद वासियों से अपील करते हुये कहा कि 19 मई को अपने-अपने धरों से निकल मतदान के लिये अपने बूथ पर सबसे पहले लाइन में लग जाये और अपने मताधिकार का प्र्रयोग अवश्य करें ताकि मतबूत लोकतंत्र की स्थापना की जा सके और जनपद मीराजपुर में 75 प्रतिशत अधिक मतदान कर प्रदेश में जनपद का सम्मान बढाया जा सके। जिलाधिकारी ने सभी थर्ड जेन्डर के मतदाताओं से कहा ि कवे अपअने-अपने क्षेत्रों में प्रतिदिन मुहल्ले व घरों में जाये और 19 मई को सभी से वोट देने की अपील करें, जिस सभी ने जिलाधिकारी को आश्वस्थ किया कि उनके द्वारा अधिक से अधिक लोगों को वोट देने की अपील की जायेगी। मुख्य विकास अधिकारी प्रियंका निरंजन के द्वारा सभी थर्ड जेन्डर के मतदाताओं को माल्यार्पण कर सम्मानित किया गया। तथा उन्हें घर-घर जाकर वोट करने की अपील के लिये प्रेरित किया गया। जिलाधिकारी अनुराग पटेल व मुख्य विकास अधिकारी के द्वारा इस अवसर पर स्वीप कार्यक्रम में भाग लेने वाले सभी छात्र/छात्रओं व इंटर व हाई स्कूल में अधिक मार्क पाने वाले छ./छात्रओं को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित भी किया गया तथा अपने परिवार व आस-पास के लोगों को वोट डालने के प्रति सचित करने को कहा गया। जिलाधिकारी द्वारा स्वीप कार्यक्रम में भाग लेने वाले अधिकारियों/सांस्कृति दलों/स्काउड के बच्चों व अध्यापकों को भी प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित गया जिनमें लोग गायिका उषा गुप्ता, मन्नू यादव, शिवलाल गुप्ता, अमर नाथ शुक्ला, अजीता श्रीवास्तव, संजय श्रीवास्तव, आशीष श्रीवास्तव सहित अधिकारियों में जिला विद्यालय निरीक्षण देवकी सिंह, जिला सूचना अधिकारी ओम प्रकाश उपाध्याय, जिला कार्यक्रम अधिकारी अजितेन्द्र नारायाण मिश्र, जिला दिव्यांग जन कल्याण अधिकारी दिव्या शुक्ला, ए0आर0टी0ओ0 अल्का शुक्ला, अपर मुख्य अधिकारी विन्ध्याचल सिंह कुशवाहा, जिला कार्यक्रम अधिकारी पी0के0 सिंह, जिला पूर्ति अधिकारी उमेश कुमार, जिला पंचायत राज अधिकारी अरविन्द कुमार कोआडिनेटर स्वच्छ भारत मिशन विनोद कुमार श्रीवास्तव,,सहित अनेक अधिकारियों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी यू0पी0 सिंह, उप जिलाधिकारी सदर, लालगंज व चुनार सहित सभी अधिकारी अन्य गणमान्य लोग उपस्थित रहे।