विन्ध्य न्यूज ब्यूरो, मिर्जापुर।
अमितकुमार पुलिस अधीक्षक मीरजापुर द्वारा पुलिस लाइन मनोरंजन कक्ष में लोकसभा चुनाव-2019 को सकुशल समपन्न कराये जाने व आदर्श आचार संहिता के अनुपालन सुनिश्चित कराने जाने हेतु जनपद के समस्त पुलिस अधिकारीयों व थानाप्रभारीयों के साथ गोष्ठी कर तैयारियों की समीक्षा की गयी। गोष्ठी में पुलिस अधीक्षक द्वारा आवश्यक दिशा निर्देश के क्रम में जनपद में बहुस्तरीय राउण्ड द क्लाक चेकिंग प्लान बनाकर कर चेकिंग करने व चुनाव में गडबड़ी फैलाने/ प्रभावित करने की आशंका वाले अधिकाधिक व्यक्तियों के विरुद्ध निरोधात्मक कार्यवाही करने,अधिकाधिक शस्त्र जमा करवाने,अपराधियों के शस्त्र लाइसेन्स निरस्त कराने तथा वारण्टियों की शत प्रतिशत गिरफ्तारी सुनिश्चित करने के निर्देश दिये गये। साथ ही अवैध मादक पदार्थो की बरामदगी हेतु अभियान चलाकर कार्यवाही किये जाने हेतु निर्देशित किया गया। जनपद की सीमाओ पर लगे बैरियर पर प्रभावी चेकिंग करते हुए सतर्क दृष्टी रखने व दूरदराज के बूथों एवं गांवों में जनता से मिलकर चौपाल लगाकर उनकी समस्याओं के त्वरित निस्तारण हेतु निर्देशित किया गया। उक्त गोष्ठी में प्रकाश स्वरुप पाण्डेय अपर पुलिस अधीक्षक नगर, सुधीर कुमार क्षेत्राधिकारी नगर, रमाकान्त क्षेत्राधिकारी आपरेशन, प्रमोद कुमार क्षेत्राधिकारी लालगंज के साथ ही जनपद के समस्त थाना प्रभारी मौजूद रहे।