0 स्वच्छ व निष्पक्ष मतदान करना हम सभी की जिम्मेदारी -पुलिस अधीक्षक
विमलेश अग्रहरि, मिर्जापुर @ विंध्य न्यूज।
लोक सभा सामान्य निर्वाच-2019 को सकुशल सम्पन्न कराने के लिये पीठासीन अधिकारियों एवं मतदा कार्मिकों को द्वितीय चरण का प्रशिक्षण स्थानीय राजकीय इंटर कालेज में सम्पन्न कराया गया। इस अवसर पर जिलाधिकारी/जिला निवा्र्रचान अधिकारी अनुराग पटेल ने अधिकारियों व कर्मचारियों को सम्बोधित करते हुये कहा कि लोक सभा सामान्य निर्वाचन में सभी कर्मचारियों व अधिकारियों की भागीदारी महत्वपूर्ण है तथा निस्पक्ष व स्वतंत्र मतदाना कराना हम पीछासीन अधिकारी व मतदान कार्मिकों प्रथम दायित्व है।
उन्होंने कहा कि पीठासीन अधिकारी व मतदान कार्मिकों का यह भी दायित्व है कि मतदान प्रतिशत को बढाने के लिये अपने-अपने मतदेय स्थलों पर सभी प्रकार की सुविधायें व मतदाताओं को सहूलियत मुहैया कराना है ताकि विगत लोकसभा निर्वाचन में पडे मात्र 58 प्रतिशत मतदान को आगे बढाते हुये कम से कम 75 प्रतिशत से अधिक मतदान कराया जा जा सके। जिलाधिकारी ने कहा कि पीठासीन अधिकारी व मतदान अधिकारी पीठासीन डायरी को भली-भांति पढ ले तो मतदान कराने के किसी भी ्रपकार परेशानी नहीं आ सकती, उन्होंने कहा कि पीठासीन अधिकारी व मतदान कार्मिकों का दायित्व व अधिकार सब पीठासीन डायरी में उल्लेख है सभी लोग इसका पूरा अध्ययन अवश्य कर लें।ं जिलाधिकारी ने कहा कि माकपोल, ईं0वी0एम0 मशीन के कंट्ा्रल यूनिट, बैलेट यूनिट तथा वी0वी0प्पैटं व कौन सा यूनिट के गडबड होने पर कौन-कैन सा यूनिट बदला जायेगा मशीन को लाक करना केबिल जोडना आदि के बारे में विस्तार से बताया गयां। जिलाधिकारी ने कहा कि भेल कम्पनी से आये इंजीनियरों का मोबाइल नम्बर पीठासीन अधिकारी अवश्य रखें ताकि ईं0वी0एम0 मशीन के किसी यूनिट के गडबड होने पर तत्कल बुलाकर ठीक कराया जा सके। यह भी कहा कि जिला प्रशासन व पुलिस प्रशासन आपके साथ हैं किसी स्थिति में निडर होकर मतदान करायें। प्रशासन द्वारा मतदान सम्पन्न कराने के लिये की सुविधायें उपलब्ध कराया हैं। जिला निर्वाचन अधिकारी ने यह भी बताया कि दिनांक 18 मई को मतदान कार्मिकें के सम्बंधित बूथ पर एम0डी0एम0 बनाने वाले रसोइयों भी उपलब्ध रहेगी, जे खाना बनवाना चाहते हैं उससे पैसा देकर बनवा सकते हैं सभी कार्मिकों का दिया जाने वाला डी0ए0 की धनराशि रवानगी के समय उपलब्ध करा दिया जायेगा। यह भी कहा कि किसी कार्मि के द्वारा मतदान केन्द्र पर पहुॅचने पर किसी का आतिथ्य स्वीकार नहीं करेगा।
इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक अमित कुमार कहा कि प्रत्येक बूथ पर पुलिस बल की र्प्याप्त मात्रा में व्यवस्था की जा रही हैं किसी भी स्थिति से निपटने के लिये पुलिस बल तैंयार हैं मतदान अधिकारी/कर्मचारियों निडर होकर स्वतंत्र व निष्पक्ष तथा पारदर्शी मतदान करने में अपना भरपूर सहयेग प्रदान करें। इस अवसर पर जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक के द्वारा मतदान कार्मिको के समस्याओं को भी सुना गया तथा उनका निराकरण किया गयां। पारदर्शी व स्वतंत्र मतदान कराना हम सभी का दायित्व हैं।
मुख्य विकास अधिकारी प्रियंका निंरजन ने कहा कि सभी सभी कर्मचारी अपने-अपअने कक्षों में जाकर भली-भांति प्रशिक्षण प्राप्त करें। तथा जिस कर्मचारी की ड्यटी लगी हैं वे फार्म-12 क व जनपद के बाहर वाले कर्मचारी जिनका वोट्रिग 19 मई को हैं वे फार्म 12 अवश्य भर दें। ताकि उनका वोट दिलाया जा सके। कहा कि किसी का आतिथ्य कोई मतदान कर्मी स्वीकार नहीं करेगा।
प्रशिक्षण में बताया गया कि कार्मिकों की टोली दिनांक 18 अर्पेल 2019 को प्रातः 7 बजे मतदान हेतु महत्वपूर्णं सामग्री राजकीय पालीटैक्निक बथुआ से प्राप्त कर अपने गन्तव्य मतदान स्थल के लिये रवाना हो हैं। सबसे बाये तरफ वाला क्लोज बटन दबाकर नकली मतदान समाप्त करे। मॉकपोल समाप्ति के बाद सी0आर0सी0 के द्वारा सी0यू0 को क्नीयर करने के प्श्चात सी0यू0 के टोटल बटन को दबाकर उपस्थित मतदान अभिकर्ता को कुन पडे मत शून्य हैं दिखाकर वास्तवित मतदान हेतु कंर्ट्ाल यूनिट को ग्रान पेपर सील ए0अी0सी0डी0 स्ट्रीप सील स्पेशल टैग एवं एड््रेस टेब एवं रिजल्ट सेक्शन को सील कर क्लोज बटन के उपर काले रंग का फ्लेग लगा दें उक्त प्रक्रिया के दौरान सी0यू0 को स्वीचआफ करना भी न भूलें इस दौरान ईंवीएम मशीन चलाने की प्रक्रिया, वी0वी0 पैडं के बारे में विस्तृत जानकारी दी गयीं।इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकार प्रियंका निरंजन पीडी रिषि मुनी उपाध्याय, जिला विद्यालय निरीक्षक देवकी सिंह, प्राचार्य आई0टी0आई0 एवं जी0आई0सी0 के अलावा सभी सम्बंधित अधिकारी उपस्थित रहें।