मिर्जापुर @ विन्ध्य नयूज. लोक सभा सामान्य निर्वाच-2019 को सकुशल सम्पन्न कराने के लिये जिला निर्वाचन अधिकारी अनुराग पटेल के निर्देश में पीठासीन अधिकारियों एवं मतदान कार्मिकों को द्वितीय चरण के तीसरे दिन प्रशिक्षण स्थानीय राजकीय इंटर कालेज में सम्पन्न कराया गया। इस दौरान प्राचार्य राजकीय इंटर कालेज/मास्टर ट््रेनर के द्वारा मतदान के पूर्व व मतदान के बाद आवश्यक प्रपत्र तथा सामाग्रियों को पैक करने के लिये विभिन्न लिफाफों के बारे में जानकारी दी गयी। इस दौरान प्राचार्य आई0टी0आई0 के द्वारा ई0वी0एम0 मशीन व वीवी0पैट के संचालन व उसके रख रखाव के बारे में व्सितृत जानकारी दी गयी। प्रशिक्षण के दौरान बताया कि मतदान कार्मिकों के रवानगी के दिन समस्त सामग्रियां प्राप्त करने के बाद ई0वी0एम0 मशीन के कंट्रोल यूनिट व बैलेट यूनिट को जॉंच करें परन्तु वीवीपैट को जिस तरह से प्राप्त हो उसके साथ किसी भी प्रकार से हस्तक्षेप नहीं किया जायेगा केवन मतदान के दिन ई0वी0एम0 मशीन से जोडा जायेगा। यह भी बताया गया कि मतदान के दिन पूर्व पोलिंग पार्टी को ई0वी0एम0 तथा वीवीपैट सहित अन्य आवश्यक सामग्री प्राप्त करने के दौरान कार्मिकों ारा ईवीएम तथा वीवीपैट के केवल को केबल को जोडकर टेस्ट/चेक नहीं किया जाना हे, तथा यह सुनिश्चित किया जाना है कि वीवीपैट मशीन के पिछले हिस्से में बना लॉंक-अनलॉंक स्विच क्षेतिज दिशा में रहे। यह लॉक पोजीशन है। इस इस स्विच को घडी की सुई की दिशा में ही धुनाया जाना है। यह बताया कि वीवीपैट को इस प्रकार से रखा जाये कि वीवीपैट की स्क्रीन पर सीधा प्रका/तीक्ष्ण प्रका या धूप आदि न पडे। मतदान दिवस पर मॉंक पोल के समय यदि बी0यू0,सी0यू0 तथा वीवीपैट में से कोई भी यूनिट ख्राब हो जाये तो कंट्रोल यूनिट के पाचर स्वीच को ऑफ करें। केबल डिस्कनेक्ट करें। खराब हुयी यूनिट को ही रिजर्व से बदलें। पूरे सेट को यानी तीनों यूनिटों को नहीं बदला जायेगा। पुनः 50 वोट डलवाकर मॉक पोल सम्पादित करें। वास्तविक मतदान के समय यदि बी0यू0 अथवा सी0यू0 अथवा दोनो खराब हो जाये तो कंट्रोल यूयनिट के पाचर को आफ करें, केबल िउस्कनेक्ट करें। तीनों यूनिटों यानी बी0यू0, सी0यू0 तथा वी0वी0पैट को रिजर्व से बदले। नई मशीनों में मॉ।क पोल के लिये प्रत्येक उम्मदीदवार नोटा सहित को एक वोट डालकर प्रक्रिया सम्पादित किया जायेगा। यदि वास्तविक मतदान के समय केवल वीवीपैट खराब होता है तो केवल वीवीपैट ही बदला जायेगा तथा इस दशा में कोइ्र मॉ।क पोल नहीं होगा तथा सीधे मतदान जारी किया जायेगा। यह भी बताया कि पोलिंग पार्टियों के रवानगी के समय पीठासीन अधिकारी प्राप्त सामग्री को अवश्य चेक कर लें कि सभी आवश्यक सामग्री उपलब्ध है या नहीं यदि कोई कम हो तो सम्बंधित काउण्टर से सम्पर्क कर उसी समय प्राप्त कर लें।
इस अवसर पर परियोजना निदेशक रिषिमुनी उपाध्याय, जिला विकास अधिकारी ए0एन0मिश्र, जिला अल्प संख्य कल्याण अधिकारी, सहित अन्य सभी मास्टर ट्रेनर के द्वारा प्रशिक्षण दिया गया।