LOKSABHA CHUNAV 2019

अनुप्रिया पटेल को जिताने के लिए कप – प्लेट पर दिया गया प्रत्येक वोट प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को मजबूत करेगा: योगी आदित्यनाथ


0 बाबा साहब का अपमान करने वालों के साथ हैं मायावती: योगी आदित्यनाथ
0 मिर्जापुर के विकास के लिए पहले से भी ज्यादा कार्य करूंगी: अनुप्रिया पटेल
विमलेश अग्रहरि, मिर्जापुर @ विन्ध्य न्यूज.

“मिर्जापुर के विकास के लिए बहन अनुप्रिया पटेल जरूरी हैं। भाजपा, अपना दल (एस) और निषाद पार्टी की संयुक्त प्रत्याशी अनुप्रिया पटेल को जिताने के लिए आपका कप प्लेट पर दिया गया प्रत्येक वोट प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को मजबूत करेगा।“ उत्तर प्रदेश के यश:स्वी मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ जी ने शनिवार को मिर्जापुर लोकसभा क्षेत्र के बिहसड़ा स्थित महाशक्ति इंटर कॉलेज में आयोजित जनसभा के दौरान यह बात कही। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि हमारी लड़ाई किसी मजहब, किसी जाति, धर्म से नहीं है, बल्कि हमारी लड़ाई आतंकवाद, नक्सलवाद के खिलाफ है। हमने किसी भी योजना में भेदभाव नहीं किया। यहां की लोकप्रिय सांसद एवं केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल ने बगैर किसी भेदभाव के प्रधानमंत्री आवास योजना, प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना, प्रधानमंत्री जनधन योजना, स्वच्छ भारत अभियान जैसी महत्वपूर्ण योजनाओं का लाभ समाज के हर वर्ग के लोगों को पहुंचाया।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि प्रत्येक नागरिक को सुरक्षा मुहैया कराना उनकी जिम्मेदारी है। किसी भी असामाजिक तत्व को अराजकता फैलाने की हम छूट नहीं देंगे। हमारे लिए देश सर्वोपरि है, जबकि विपक्ष के लोग आतंकवादियों के प्रति सहानुभूति रखते हैं। सपा-बसपा के राज में उत्तर प्रदेश में आतंकी हमले होते थे।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बसपा पर तंज कसते हुए कहा कि जिन लोगों ने संविधान निर्माता बाबा साहब भीम राव अंबेडकर का अपमान किया, आज उन्हीं लोगों से मायावती ने हाथ मिला लिया है। उन्होंने सपा- बसपा पर हमला करते हुए कहा कि इन्होंने गरीबों के आवास के नाम पर बड़ी बड़ी हवेलियां बना ली। ये दोनों पार्टियां जेल जाने के डर से एकजुट हुई हैं और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को फिर से प्रधानमंत्री बनने से रोकने की नाकाम कोशिश कर रही हैं।
इस मौके पर भाजपा, अपना दल (एस) और निषाद पार्टी की संयुक्त प्रत्याशी एवं केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल ने कहा कि पूरे देश में एनडीए की सुनामी चल रही है और पूरे देश में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को एक बार फिर से प्रधानमंत्री बनाने की लहर है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के फिर से प्रधानमंत्री बनने के भय से विपक्ष पहले चरण से ही ईवीएम मशीन में खराबी का रोना रो रहे हैं। उन्होंने कहा कि सपा- बसपा का गठबंधन अवसरवादी है। लेकिन इनके गठबंधन का कोई असर पड़ने वाला नहीं है। संसद में पहले ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को एक बार फिर से प्रधानमंत्री बनाने के लिए पूर्व रक्षामंत्री मुलायम सिंह यादव अपना आर्शीवाद दे चुके हैं। अनुप्रिया पटेल ने कहा कि पिछले पांच सालों में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में एनडीए सरकार के कार्यकाल में कोई घोटाला नहीं हुआ, जबकि पूर्ववर्ती सरकार में रोजाना अखबार में भ्रष्टाचार और घोटाला की खबरें छपती थीं। उन्होंने कहा कि देशवासियों के दिल तक प्रधानमंत्री पहुंच गए हैं। जबकि विपक्ष की सियासी जमीन खिसक गई है। इनके पास कोई विजन नहीं है। उन्होंने  मिर्जापुर में विकास की ट्रेन को निरंतर जारी रखने के लिए जनपदवासियों का आशीर्वाद मांगा। उन्होंने वायदा किया कि पिछले पांच साल की अपेक्षा अगले 5 साल में और अधिक विकास कार्य किए जाएंगे।
इस मौके पर उत्तर प्रदेश के सह प्रभारी गोवर्धन झड़पिया ने कहा कि 2019 में लोकसभा चुनाव जीतने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में सभी किसानों को 6 हजार रुपए की प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि से सम्मानित किया जाएगा।

इस मौके पर सांसद रामसकल, विधायक रत्नाकर मिश्रा, सुचिश्मिता मौर्या, अनुराग सिंह, रमाशंकर सिंह, राहुल प्रकाश कोल, नगर पालिका चेयरमैन मनोज जायसवाल, अमन पटेल, अपना दल (एस) के प्रदेश अध्यक्ष राजेंद्र पाल, भाजपा जिलाध्यक्ष बृजभूषण सिंह, विंद्रा प्रसाद विश्वकर्मा, सीता शरण त्रिपाठी, अपना दल (एस) के जिलाध्यक्ष रमाकांत पटेल, पूर्व मंत्री राकेशधर त्रिपाठी, पूर्व मंत्री सुरजीत सिंह डंग, अपना दल (एस) के राष्ट्रीय सचिव राम लोटन बिंद, मनोज श्रीवास्तव, लालबहादुर सिंह, जगदीश पटेल इत्यादि वरिष्ठ पदाधिकारी उपस्थित थे। 

Banner VindhyNews
error: Right Click Not Allowed-Content is protected !!