मिर्जापुर @ विन्ध्य न्यूज. आज दिनांक 12/05/2019 को उच्चाधिकारियो के निर्देश पर चलाए जा रहे अभियान के क्रम में थाना जीआरपी मिर्जापुर के थानाध्यक्ष केदार नाथ मौर्य के नेतृत्व में उ0नि0 अंजनी कुमार सिंह ,हे0कां0 सूर्य पाल यादव का0 महेंद्र कुमार यादव चौकी जीआरपी बिंध्याचल थाना जीआरपी मिर्जापुर द्वारा रेलवे स्टेशन बिन्ध्याचल में चेकिंग की जा रही थी दौरान चेकिंग रेलवे स्टेशन बिंध्याचल के प्लेटफार्म नं0 1 पर पूर्वी छोर पर बनी पानी के नल के पास सिमेन्टेड बेन्च बिंध्याचल स्टेशन बहद थाना जीआरपी मिर्ज़ापुर पर एक शातिर किस्म का पेशेवर अपराधी जो चलती ट्रेन, प्लेटफॉर्म पर यात्रियों का सामान आदि चोरी करने व मोबाइल छीन लेने में माहिर है जिसका नाम प्रवीण कुमार रावत उर्फ लालू पुत्र विजय कुमार रावत निवासी लाल दरवाजा चुनार थाना चुनार जिला मिर्ज़ापुर है जो चोरी व जहरखुरानी की घटना कारित करने के उद्देश्य से आया हुआ था जिसकी तलाशी लिया गया तो इसके पास से 70 ग्राम नशीला पाउडर अल्प्राजोलम बरामद हुआ जिसको आज दिनांक 12/05/2019 समय 03:10 पर गिरफ्तार किया गया उक्त अभियुक्त सक्रिय अपराधी है जो अपने आर्थिक भौतिक लाभ हेतु यात्रियों का सामान आदि चोरी करता है जिसकी गिरफ्तारी से निश्चित रूप से अपराध में कमी आएगी गिरफ्तार अभियुक्त को बरामदगी के आधार पर सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत कर जेल भेजा गया।
पंजीकृत अभियोग
1- मु0अ0स0-72/19 धारा 21/22ndps एक्ट 70 ग्राम नशीला पाउडर अल्प्राजोलम।
पूर्व आपराधिक इतिहास निम्नवत है-
1-मु0अ0स0-23/18 धारा 380/411आइ. पी.सी.थाना जी.आर.पी.मिर्जापुर।
2-मु0अ0स0-85/18 धारा 21/22 एन0डी0पी0एस0 एक्ट थाना जी0आर0पी0मिर्ज़ापुर।