मिर्जापुर @ विन्ध्य न्यूज. आग बुझाने के चक्कर में मकान के अंदर सो रहे तीन वर्षीय बालक का परिजनों ने ध्यान नही दिया, जिससे जलकर उसकी मौत हो गयी। परिजनों की सुचना पर पंहुची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर आगे की कार्यवाही में जुट गई। घटना लालगंज थाना क्षेत्र के बरौंधा चौकी अंतर्गत कोठी धौकल सिंह गांव में हुई। रविवार की दोपहर संदिग्ध परिस्थितियों में छपर से होते हुए कच्चे मकान में आग लग गई।ग्रामीण तथा परिजन आग बुझाने के चक्कर में कच्चे मकान में सो रहे तीन वर्षीय बालक का नही दिया ध्यान, जिससे आग में जलकर बालक की हुई मौत। आग इतान बिकराल रुप धारण कर चुकी थी कि ग्रामीण तथा परिजन आग बुझाने में जुट गए वंही अंदर सो रहे बालक का किसी ने नही दिया आग की चपेट में आने से बालक की हुई मौत।परिजनों की सुचना पर पंहुची पुलिस ने जले हुए शव को कब्जे में लेकर आगे की कार्यवाही में जुट गई है।
कोठी निवासी दिनेश कोल के परिजन घर के सामने लगे छंप्पर खाना बनाते हैं। बनाने खाने के बाद दिनेश और उसकी पत्नी गांव में ही किसी काम से चले गये। उसी समय संदिग्ध परिस्थितियों में छपर में आग लग गई। छपर से जब आग की लौर उठने लगा तो आस पड़ोस के लोगों ने हल्ला मचाना शुरू कर दिया तब तक ग्रामीण भी मौके पर जुट गए और आग को बुझाने लगे लेकिन आग इतनी तेजी के साथ फैल रही थी कि छपर के पीछे स्थित कच्चे मकान को भी अपने आवेश में ले लिया वंही कच्चे मकान में सो रहा दिनेश कोल का तीन वर्षीय बेटा आर एन उर्फ़ लड्डू का किसी परिजन ने ध्यान नही दिया और आग बुझाने में जुटे रहे लेकिन सो रहे बालक को आग ने अपने आगोश में ले लिया जिससे बालक की मौत हो गई वंही ग्रामीणों तथा परिजनों के अथक प्रयास के बाद भी आग पर काबू नहीं पाया जा सका जिससे बालक के साथ ही गृहस्थी का सामन भी जलकर राख हो गया।परिजन जब आरएन को खोजने लगे लेकिन कही पता नही चलने पर जले हुए कच्चे मकान के पास पंहुचे तो आरएन का शव जलकर पडा हुआ था जिसकी सुचना तत्काल चौकी प्रभारी बरौंधा राजेश कुमार यादव को दिया मौके पर पंहुचे चौकी प्रभारी ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। आरएन के मौत के बाद घर में कोहराम मच गया।