विमलेश अग्रहरि, मिर्जापुर @ विन्ध्य न्यूज.
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की 16 मई को बरकछा मैदान में विजय संकल्प महारैली का आयोजन किया जा रहा है। भाजपा, अपना दल (एस) और निषाद पार्टी प्रत्याशी अनुप्रिया पटेल के समर्थन में प्रधान मंत्री नरेन्द्र मोदी यहां पर जनसभा को सम्बोधित करेंगे। केन्द्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल ने विशाल विजय संकल्प महारैली को सफल बनाने के लिए सोमवार को बरकछा के मैदान में विधिवत पूजा-पाठ कर भूमि पूजन किया।
भूमि पूजन में मुख्य रूप से भाजपा जिलाध्यक्ष बृजभूषण सिंह, मझवां विधायक शुचिष्मिता मौर्य, नगर विधायक रत्नाकर मिश्रा, नगर पालिका अध्यक्ष मनोज जायसवाल, सहकारी बैंक के चेयरमैन राजेन्द्र सिंह, अमित सिंह, पूर्व जिलाध्यक्ष अनिल सिंह, भाजपा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य मनोज श्रीवास्तव, जिला उपाध्यक्ष हरीशंकर सिंह, रामकुमार विश्वकर्मा, मण्डल अध्यक्ष शैलेस दूबे, विद्याधर तिवारी, प्रदीप सोनकर, रायचन्द दूबे, अमरनाथ दूबे, नित्यानन्द स्वामी, गौरव उमर, रवि साहू, मनोज दमकल, कौशल श्रीवास्तव, उदय पटेल, अनिल कुमार सिंह, अलंकार जायसवाल आदि प्रमुख लोग उपस्थित रहे।