0 तैयार किये गये वालियंटियर
मिर्जापुर @ विन्ध्य न्यूज. लोकसभा सामान्य निर्वाचन 2019 में जनपद का मतदान प्रतिशत बढाने के लियें जिलाधिकारी अनुराग पटेल व मुख्य विकास अधिकारी प्रियंका निरंजन द्वारा अधिकारियों के साथ बैठक कर चर्चा की। इस दौरान जिलाधिकारी ने कहा कि सभी अधिकारी जिनकी ड्यूटी किन्ही कारणों से चुनाव ड्यूटी 19 मई को नहीं ऐसे अधिकारी, अध्यापक, सी0डी0पी0ओ0, सफाई कर्मी, आंगनवाडी कार्यकत्री/सहायिका, आशा कार्यकत्री सहित सभी उप जिलाधिकारी अपना वोट डालने के बाद अअपने-अपने क्षेत्रों में ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्रों में जाकर लोगों के घरों में घंटी अजाकर या कुंडी खटखटाकर लोगों को प्रातः 6 बजे हाथ जोडकर अपने बूथ जाकर वोट डालने की अपील करेगें। जिलाधिकारी ने कहा कि लोग अपने बूथ पर वोट डालने अवश्य जाये और अपने मन पसंद प्रतिनिधि जिसे वाहे वोट डाले यदि किसी को कोई पसंद नहीं आता हो नोट दबाये परन्तु बूथ पर वोट डालने अवश्य जाये। जिलाधिकारी ने कहा ि कवे स्वयं विशुन्दरपुर इलाके में वोट डाने के बाद लोगों के घरों में घंटी बजाकर उन्हें वोट डालने की अपील करेगें। इसी प्रकार अपर जिलाधिकारी कछवां क्षेत्र, मुख्य विकास अधिकारी अपने मुहल्ले के आस-पास, सभी उपजिलाधिकारी अपने-अपने क्षेत्रों में तथा नगर मजिस्ट््रेट नगर क्षेत्र में जाकर लोगों की कुंडी खटखटायेगें और वोट डालने की अपील करेगें। सभी अधिकारियों के साथ इंटर व हाई स्कूल के बच्चों को वालटिंयर रहेगा जो सम्बघित मुहल्ले में प्रत्ये घर के लोगों को वोट डालने की अपील करेगें। इसी प्रकार सभी ई0ओ0 अपने-अपने क्षेत्रों में तथा जिला पंचायत अधिकारी अपने सफाई कर्मियों व कोआडिनेटरों का ुहल्लेवार तैनाती करेगें। सभी प्रधानाध्यपक, अध्यापक जिनकी ड्यूटी चुनाव कार्य में नहीं लगा वे अपने-अपने तैनाती क्षेत्र में रहेगें तथा बच्चों के साथ गांव के प्रत्ये घरों में जायेगे और लोगों को वोट डालने के लिये बूथ पर ले जायेगें। इसी पकार सभी कोटेदार व ग्राम प्रधान, ग्राम पंचायत अधिकारी, ग्राम विकास अधिकारी, खण्ड विकास अधिकारी, तहसीलदार अपने अलग‘अलग क्षेत्रों में लोगों को वोट डालने की अपील करेगें। सभी आंगनवाडी सुपरवाइजर व सीडीपीओ भी घर अपने क्षेत्र में अलग-अलग गांव मे जाकर वोट डालने के लिये लोगों को बूथ पर लायेगें। जिलाधिकारी ने कहा कि सभी लोग अपने-अपने क्षेत्र में कोशिश करें कि प्रत्येक घरों में जाकर प्रातः 6 बजे से 10 बजे तक तथा सायं 3 बजे से 6 बजे तके अवश्य जाये और लोगों से वोट डलवायें। ताकि मतदान प्रतिशत को बढाकर जनपद को प्रदेश में प्रथम स्थान पर लाया जा सके। बेठक में मुख्य विकास अधिकारी प्रियंका निरंजन, अपर जिलाधिकारी यू0पी0सिंह, सहित सभी अधिकारी उपस्थित रहे।