मिर्जापुर @ विन्ध्य न्यूज.
पड़री थाना क्षेत्र के मोहनपुर पहाड़ी के पास शुक्रवार कोअपराह्न तकरीबन डेढ़ बजे के समीप मिर्ज़ापुर की तरफ से जा रही स्कार्पियो व चुनार की तरफ से जनसभा में शामिल होने के लिए कार्यक्रताओं व जनता को लेकर आरही बस में जोरदार टक्कर हो गई जिसमें 2 की मौत और 4 गम्भीर रूप से घायल हो गए। चारो घायल यूवको को प्राथमिक इलाज के बाद ट्रामा सेंटर वाराणसी के लिए रेफर कर दिया गया। घटना के सम्बंध में बताया जा रहा है की पटना निवासी अरुण कुमार उम्र 50 वर्ष गोरखपुर निवासी सुधीर कुमार उपाध्याय उम्र 48 वर्ष पटना निवासी अमरेंदर सिंह उम्र 34 वर्ष गंभीर चोटिल हो गए।और दोनों मृतको में भी पटना निवासी चंदन कुमार उम्र 30 वर्ष व विनय कुमार उम्र 40 वर्ष बताए जा रहे है। बताया जा रहा है स्कार्पियो सवार 5 लोग सतना से प्रिज्म सीमेन्ट की मीटिंग करके लौटे थे।घटनास्थल के पास ही बाइक सवार युवक थाना क्षेत्र के ही कोटवां गांव निवासी सतीश पांडेय शादी का कार्ड बाटने निकले थे।सतीश पांडेय 35 वर्ष पुत्र चंद्र मोहन पांडेय मोटरसाइकिल समेत बस की चपेट में आ गया।जिससे वो भी बुरी तरह से चोटिल हो गया और उसे भी इलाज हेतु ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया गया। इतनी बड़ी घटना की जानकारी मिलते ही जनसभा में मौजूद क्षेत्राधिकारी सदर संजय सिंह व थानाध्यक्ष पड़री साजिद सिद्दीकी मौके पर पहुँचकर ग्रामीणों व मगवाए जेसीबी से स्कॉर्पियो में फसे चोटिल लोगों को निकलवाऐ और इलाज के लिए उनको सदर हॉस्पिटल भेजा गया।जहाँ चिकित्स्को ने इलाज के बाद चारो घायलों को ट्रामा सेंटर के लिए रेफर कर दिया। वही पड़री पुलिस द्वारा दोनों मृतको के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया गया।