पड़री/मिर्जापुर @ विन्ध्य न्यूज.
पड़री थाना क्षेत्र के आम घाट स्थित रिश्तेदारी में रह रहा युवक बार बार पारिवारिक विवाद से अजीज आकर फाँसी लगाकर आत्महत्या कर अपनी इहलीला समाप्त कर लिया। घटना के सम्बंध में बताया गया कि छांगुर उर्फ छन्नू निषाद उम्र 36 वर्ष पुत्र जवाहिर गांव मलाधरपुर थाना चील्ह अपनी पत्नी रेनु व 4 बच्चों के साथ अपने जीजा प्रभु निशाद के यहाँ किराये पर रह रहां था। वह जीविकोपार्जन के लिये ठेले खुमचे लगाकर जीवन व्यतीत करता था रात्रि में पति पत्नी के बीच काफी कहासुनी व झड़प हुई, जिससे तंग आकर युवक ने टिन सेट में लगे बल्ली के सहारे नाइलॉन के रस्सी के सहारे फाँसी लगा लिया। घर वालो को जब पता चला तो युवक को नीचे उतारकर जिला अस्पताल पहुँचाया गया, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। मृतक 3 लड़के व 1 लड़कीं का पिता बताया गया ।