मिर्जापुर @ विन्ध्य न्यूज.
लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2019 के सातवें चरण में आज दिनांक 19 मई, 2019 को जनपद मीरजापुर में होने वाले निर्वाचन को जिला निर्वाचन अधिकारी अनुराग पटेल व पुलिस अधीक्षक के चुस्त दुरूस्त व सुदृढ सुरक्षा व्यवस्था के बीच कंटा््रेल रूम से प्राप्त सूचना के अनुसार सांय 06 बजे तक जनपद में कुल 60.76 प्रतिशत मतदान हुआ। जिसमें विधान सभा मीरजापुर में 57.50, मझंवा में 60.50, मडिहान में 63.40, चुनार में 60.84 तथा छानवे में 61.56 प्रतिशत मतदान हुआ।
https://youtu.be/379Q5cbrmQM
0 चाक चौबन्द व सुदृढ व्यवस्था के बीच जनपद में शांतिपूर्ण मतदान
0 जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक व मुख्य विकास अधिकारी क्षेत्रों में करते रहे भ्रमण
मिर्जापुर @ विन्ध्य न्यूज.
लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2019 के सातवें चरण में आज दिनांक 19 मई, 2019 को जनपद मीरजापुर में होने वाले निर्वाचन को जिला निर्वाचन अधिकारी अनुराग पटेल व पुलिस अधीक्षक के चुस्त दुरूस्त व सुदृढ सुरक्षा व्यवस्था के बीच जनपद में मतदान सकुशल एवं शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न हुआं। जनपद में निर्वाचन के दौरान जिलाधिकारी श्री अनुराग पटेल व पुलिस अधीक्षक के अलावा मुख्य विकास अधिकारी प्रियंका निंरजन, उपजिला निर्वाचन अधिकारी यू0पी0 सिंह, म1ुख्य राजस्व अधिकारी एम0ए0 अन्सारी, नगर मजिस्ट््रेट सुशील लाल श्रीवास्तव के अलावा सभी उप जिला मजिस्ट््रेट व जोनल/सेक्टर अधिकारी पूरे जनपद में भ्रमण कर निरीक्षण करते रहे तथा इस दौरान जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा जनपद के मतदान केन्द्रों पर जा-जाकर वोट प्रतिशत को भी देखा गया तथा जहां पर कम वोट प्रतिशत पाया गया वहां के मतदान कार्मिकों को तेजी लाने का निर्देश देते हुये उस क्षेत्र में प्रधानाध्यापकों, ग्राम प्रधानों तथा ग्राम पंचायत अधिकारियों को लागों को घ्ज्ञरो से निकालकर बूथ पर आकर वोट देने का निर्देश देते रहे।
जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक ने अपने भ्रमण के दौरान आदर्श इंटर कालेज विशुन्दरपुर, का निरीक्षण करने के बाद सीधे मडिहान के नकटी, व सखी बूथ पटेहरा कला, पचोखरा, डढिया, तथा पूर्व माध्यमिक विद्यालय सक्तेशगढ, चतुर्भुजपुर, मगरहां, विदापुर, पूर्व माध्यमिक विद्यालय कछवां, गांधी इंटर कालेत कछंवा, के बाद नगर विधान सभा के घंटाघर, घंटा घर के सामने बने बूथ पर, अकोढीं, प्राथमिक विद्यालय चडेरू चौकठा, के अलावा अन्य कई बूथों पर निरीक्षण किया। घंटाघर के बूथ पर श्रीमती सोमारी देवी उम्र 90 वर्ष ने वोट छाल कर निकली तो जिलाधिकारी ने उनसे वार्ता कर वोट डालने के बारे में पूछा तथा इस दौरान एक दिव्यांग महिला को वोट डालने के लिये सहायता की। भ्रमण के दौरान अधिशासी अभियन्ता जल निगम कठोरिया जी जिला सूचना अधिकारी ओम प्रकाश उपाध्याय उपस्थित रहे।
वोट के लिये जिलाधिकारी ने बताया घरों की घंटी
इस दौरान जिलाधिकारी अनुराग पटेल अपने आवास से प्रातः 7 बते स्कूली बच्चों के साथ निकल कर अपने आवास से जमुनहिया, फतहां होते हुये विशुन्दर पुर दयानन्द प्राथमिक विद्यालय तक पैदल जाकर लोगों के घरों की घंटी व कुन्ठी अजाकर बूथ पर पहुॅच कर वोट डालने की अपील की। इस दौरान जिला विद्यालय निरीक्षण,देवकी सिंह, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी प्रवाण कुमार तिवारी, जिला सूचना अधिकारी ओम प्रकाश उपाध्याय के अलावा अन्य अध्यापकगण उपस्थित रहे।
जिलाधिकारी ने किया अपना मतदान
जिलाधिकारी अनुराग पटेल ने आज प्रातः अपने आवास से निकल कर दयानन्द प्राथमिक विदिफयालय विशुन्दरपरु में जाकर मतदाताओं के पीछे लाइन लगाकर अपना मतदान किया। इस दौरान जिला सूचना अधिकारी ओम प्रकाश उपाध्याय व बेसिक शिक्षा अधिकारी प्रवीण कुमार तिवारी ने भी इसी बूथ पर जिलाधिकारी के साथ अपन वोट डाला। इस दौरान जिलाधिकारी को देर तक लाइन में खडे देख मतदाताओं ने जिलाधिकारी को वोट डालने के लिये सबसे आगे भेज कर वोट डालने का अनुरोध किया तो जिलाधिकारी ने अपना वोट डाला।