विन्ध्य न्यूज @ मड़िहान (मिर्जापुर).
बरात में शरीक होने के लिए जाते समय बेदौली गांव के सामने सड़क किनारे असंतुलित बाइक से गिरकर पड़रिया गांव निवासी युवक जख्मी हो गया सूचना पर पहुँची पुलिस ने मृतक के परिजनों को घटना की जानकारी देते हुए सीएचसी मड़िहान ले गयी देखते ही चिकित्सकों ने युवक को मृत घोषित कर दिया दूसरी घटना जग्गनपुर मोड़ पर घटी बाइक के धक्के से साइकल सवार दो युवक जख्मी हो गए मड़िहान में प्राथमिक उपचार के बाद गम्भीर अवस्था मे एक को जिलाअस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया।
पटेहरा चौकी क्षेत्र के पड़रिया गांव निवासी रामकुमार 30 वर्ष पुत्र हरिशंकर मौर्या रविवार को तीन बजे घोरावल थाना क्षेत्र के पेढ़ गांव स्थित पत्नी प्रमिला के ननिहाल में शादी समारोह में शामिल होने के लिए जा रहा था बेदौली गांव के सामने पहुँचा ही था कि एक बाइक सवार अचानक सड़क पर आ गया उसे बचाने के चक्कर मे रामकुमार की बाइक असंतुलित होकर सड़क किनारे गड्ढे में चली गयी और उसे गंभीर चोटें आ गयी राहगीरों की सूचना पर थोड़ी ही देर में पुलिस भी घटना स्थल पर पहुँच गयी मृतक की जेब में निकली मोबाइल से घर पर जानकारी दी गयी
जानकारी होते ही रोते बिलखते परिजन मौके पर पहुँचे पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया मृतक घर पर रहकर खेतीबाड़ी करता था मृतक की पत्नी को तीन पुत्री हैं
दूसरी घटना में जग्गनपुर गांव के सामने रविवार की दोपहर देवरी गांव निवासी कमला 20 वर्ष पुत्र बोधई व रविंदर 35 वर्ष साइकिल से जा रहे थे पीछे से बाइक सवार धक्का मारते हुए भाग निकला दोनो का उपचार मड़िहान स्थित समदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर कराया गया गम्भीर अवस्था मे चिकित्सको ने कमला को रेफर कर दिया।