मिर्जापुर @ विन्ध्य न्यूज. लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2019 की दिनांक-23-05-2019 को पालिटेक्निक कालेज मे होने वाली मतगणना मे लगे पुलिस बल के साथ-साथ केन्द्रीय सशस्त्र पुलिस बल व पीएसी बल को मतगमना से पूर्व पुलिस लाईन मनोरंजन कक्ष में पुलिस अधीक्षक मीरजापुर द्वारा ब्रीफिंग कर आवश्यक निर्देश दिये गये। साथ ही साथ पुलिसकर्मियों को क्या करें व क्या न करें के बारे में बताया गया। इसके पूर्व अपर पुलिस अधीक्षक नगर/ नोडल अधिकारी चुनाव मीरजापुर द्वारा पुलिसकर्मियों को मतगणना ड्यूटी के दौरान किस प्रकार का आचरण करना चाहिये व मतगणना ड्यूटी हेतु महत्वपूर्ण बातें बतायी गयी।
पुलिस लाईन मनोरंजन कक्ष में आयोजित उक्त ब्रीफिंग कार्यक्रम में अपर पुलिस अधीक्षक आपरेशन मीरजापुर, समस्त क्षेत्राधिकारी मीरजापुर, एआरओ मीरजापुर, प्रतिसार निरीक्षक पुलिस लाईन, समस्त थाना प्रभारी मीरजापुर सहित मतगणना ड्यूटी में लगे केन्द्रीय सशस्त्र पुलिस बल/पीएसी बल के कम्पनी कमाण्डर, निरीक्षकगण, उपनिरीक्षकगण, मुख्य आरक्षी व आरक्षी उपस्थित रहे। इस दौरान ड्यूटी में लगे अधिकारी/कर्मचारीगण को उनकी ड्यूटी से सम्बन्धित ड्यूटी कार्ड व उनके अधीनस्थ लगी ड्यूटियों का विवरण प्रदान किया गया।