LOKSABHA CHUNAV 2019

अनुप्रिया का लगातार दूसरी बार सांसद बनना तयं, मतगणना मे लगातार बढ़त से कार्यकर्ताओ मे खुशी, छूटने लगे पटाखे

विमलेश अग्रहरि, मिर्जापुर @ विन्ध्य न्यूज.
लोकसभा सामान्य निर्वाचन 2019 की मतगणना परिणाम और रूझान आने के साथ ही एक बात तो साफ हो गया है कि 2014 की मोदी लहर इस बार मोदी सुनामी मे तब्दील हो चुकी है। देश और उत्तर प्रदेश मे भाजपा एवं सहयोगी दलो के बढते जनाधार के साथ ही मिर्जापुर मे भी लगातार दूसरी बार भाजपा की सहयोगी अपना दल एस की अनुप्रिया पटेल का लगातार दूसरी बार सांसद बनना तयं हो गया है। मिर्जापुर के पॉलिटेक्निक स्थित मतगणना स्थल पर लगातार अनुप्रिया पटेल बढत बनाये हुये है। इसकी जानकारी नगर सहित ग्रामीण अंचल मे सोशल मीडिया के जरिए लगातार मिलने के साथ ही शहर ही नही गाँव के गली मुहल्ले और चटटी चौराहे पर पटाखे छूटने भी शुरू हो गये है।

पॉलिटेक्निक स्थित मतगणना स्थल से प्राप्त ताजा रूझान पर गौर करे तो दोपहर के सवा दो बजे तक 639464 मतो की गणना हो चुकी है और इसमे से अनुप्रिया पटेल को 327974 मत मिले है। जबकि सपा के रामचरित्र निषाद को 216191 मत और कांग्रेस के ललितेशपति को 57697 मत मिले है। मसलन अनुप्रिया पटेल 111783 मत से आगे चल रही है।

प्रत्याशीयो को प्राप्त मतो के ताजा रूझान इस प्रकार है

1 रामचरित्र निषाद एसपी 216191 0 216191 33.81
2 ललितेश पति त्रिपाठी आईएनसी 57697 0 57697 9.02
3 अर्चना मिश्रा एसएटीबीपी 5360 0 5360 0.84
4 अनुप्रिया सिंह पटेल अदल 327974 0 327974 51.29
5 आदेश त्यागी भप्राप्य 4338 0 4338 0.68
6 आशीष कुमार त्रिपाठी पसप्ल 2271 0 2271 0.36
7 जीरा देवी सीपीआई(एमएल)(एल) 4951 0 4951 0.77
8 दिनेश कुमार पाल आरएसपीएस 3958 0 3958 0.62
9 राधेश्याम इंसान बीआरपीआई 7970 0 7970 1.25
10 NOTA एनओटीए 8754 0 8754 1.37
Total 639464 0 639464

::::::::::::::::अभी-अभी::::::::::::::::
:::::::::::: दोपहर 2:45 बजे :::::::::::::
पॉलिटेक्निक स्थित मतगणना स्थल से प्राप्त ताजा रूझान पर गौर करे तो दोपहर के पौने तीन बजे तक 746250 मतो की गणना हो चुकी है और इसमे से अनुप्रिया पटेल को 387932 मत मिले है। जबकि सपा के रामचरित्र निषाद को 249092 मत और कांग्रेस के ललितेशपति को 65253 मत मिले है। मसलन अनुप्रिया पटेल 113840 मत से आगे चल रही है।

1 रामचरित्र निषाद एसपी 249092 0 249092 33.38
2 ललितेश पति त्रिपाठी आईएनसी 65253 0 65253 8.74
3 अर्चना मिश्रा एसएटीबीपी 6232 0 6232 0.84
4 अनुप्रिया सिंह पटेल अदल 387932 0 387932 51.98
5 आदेश त्यागी भप्राप्य 5138 0 5138 0.69
6 आशीष कुमार त्रिपाठी पसप्ल 2675 0 2675 0.36
7 जीरा देवी सीपीआई(एमएल)(एल) 5762 0 5762 0.77
8 दिनेश कुमार पाल आरएसपीएस 4611 0 4611 0.62
9 राधेश्याम इंसान बीआरपीआई 9368 0 9368 1.26
10 NOTA एनओटीए 10187 0 10187 1.37
Total 746250 0 746250

::::::::::::::::अभी-अभी::::::::::::::::
:::::::::::: दोपहर 3:10 बजे :::::::::::::
पॉलिटेक्निक स्थित मतगणना स्थल से प्राप्त ताजा रूझान पर गौर करे तो दोपहर के पौने तीन बजे तक 854941 मतो की गणना हो चुकी है और इसमे से अनुप्रिया पटेल को 446649 मत मिले है। जबकि सपा के रामचरित्र निषाद को 284136 मत और कांग्रेस के ललितेशपति को 73854 मत मिले है। मसलन अनुप्रिया पटेल 162513 मत से आगे चल रही है।

1 रामचरित्र निषाद एसपी 284136 0 284136 33.23
2 ललितेश पति त्रिपाठी आईएनसी 73854 0 73854 8.64
3 अर्चना मिश्रा एसएटीबीपी 7120 0 7120 0.83
4 अनुप्रिया सिंह पटेल अदल 446649 0 446649 52.24
5 आदेश त्यागी भप्राप्य 5859 0 5859 0.69
6 आशीष कुमार त्रिपाठी पसप्ल 3059 0 3059 0.36
7 जीरा देवी सीपीआई(एमएल)(एल) 6586 0 6586 0.77
8 दिनेश कुमार पाल आरएसपीएस 5339 0 5339 0.62
9 राधेश्याम इंसान बीआरपीआई 10661 0 10661 1.25
10 NOTA एनओटीए 11678 0 11678 1.37
Total 854941 0 854941

::::::::::::::::अभी-अभी::::::::::::::::
:::::::::::: दोपहर 3:40 बजे :::::::::::::
पॉलिटेक्निक स्थित मतगणना स्थल से प्राप्त ताजा रूझान पर गौर करे तो दोपहर के पौने तीन बजे तक 915402 मतो की गणना हो चुकी है और इसमे से अनुप्रिया पटेल को 479375 मत मिले है। जबकि सपा के रामचरित्र निषाद को 303806 मत और कांग्रेस के ललितेशपति को 78596 मत मिले है। मसलन अनुप्रिया पटेल 175569 मत से आगे चल रही है।

::::::::::::::::अभी-अभी::::::::::::::::
:::::::::::: दोपहर 3:46 बजे :::::::::::::
पॉलिटेक्निक स्थित मतगणना स्थल से प्राप्त ताजा रूझान पर गौर करे तो दोपहर के पौने तीन बजे तक 959138 मतो की गणना हो चुकी है और इसमे से अनुप्रिया पटेल को 505004 मत मिले है। जबकि सपा के रामचरित्र निषाद को 315860 मत और कांग्रेस के ललितेशपति को 82270 मत मिले है। मसलन अनुप्रिया पटेल 189144 मत से आगे चल रही है।

::::::::::::::::अभी-अभी::::::::::::::::
:::::::::::: दोपहर 4:40 बजे :::::::::::::
पॉलिटेक्निक स्थित मतगणना स्थल से प्राप्त ताजा रूझान पर गौर करे तो दोपहर के 4:40 बजे तक 1028747 मतो की गणना हो चुकी है और इसमे से अनुप्रिया पटेल को 547157 मत मिले है। जबकि सपा के रामचरित्र निषाद को 332946 मत और कांग्रेस के ललितेशपति को 87767 मत मिले है। मसलन अनुप्रिया पटेल 214211 मत से आगे है।

::::::::::::::::अभी-अभी::::::::::::::::
:::::::::::: दोपहर 5:30 बजे :::::::::::::
पॉलिटेक्निक स्थित मतगणना स्थल से प्राप्त ताजा एवं लगभग अंतिम रूझान पर गौर करे तो सायं के 5:30 बजे तक 1101612 मतो की गणना हो चुकी है और इसमे से अनुप्रिया पटेल को 587430 मत मिले है। जबकि सपा के रामचरित्र निषाद को 357423 मत और कांग्रेस के ललितेशपति को 90991 मत मिले है। मसलन अनुप्रिया पटेल 230007 मत से आगे होने के साथ ही जीत सुनिश्चित हो गई है।

Banner VindhyNews
error: Right Click Not Allowed-Content is protected !!