LOKSABHA CHUNAV 2019

भाजपा-अपना दल (एस) की प्रत्याशी अनुप्रिया पटेल 2,32,008 मतो से विजयी घोषित, जिला निर्वाचन अधिकारी ने दिया प्रमाण पत्र

विमलेश अग्रहरि, मिर्जापुर @ विन्ध्य न्यूज.
लोकसभा सामान्य निर्वाचन -2019 का मतगणना कार्य सकुशल सम्पन्न हुआ लगभग सांय 8 बजे जिला निर्वाचन अधिकारी अनुराग पटेल ने भाजपा-अपना-एस के विजयी उम्मीदवार श्रीमती अनुप्रिया पटेल को 2,32,008 मतों से विजयी घोधित किया तथा जिला निर्वाचन ने अनुप्रिया पटेल को प्रमाण पत्र प्रदान किया तथा विजयी होने पर बधाई दी। मतगणना 33 राउण्ड के बाद पोस्टल बैलेट सहित सभी मतगणना के गिनती के बाद अनुपिया पटेल का कुल 5,91,564 मत तथा द्वितीय स्थान पर रहे सपा-बसपा गठबंधन के उम्मीदवार रामचरित्र निषाद को 3,59,556 मत प्राप्त हुये जब कि भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के उम्मीदवार ललितेश त्रिपाठी को 91501 मत प्राप्त कर तीसरे स्थान पर रहे।
       जिला निर्वाचन अधिकारी अनुराग पटेल ने मतगणना कार्य में लगे सभी जोनल/सेक्टर मजिस्ट््रेटों, ए0आर0ओ0 व मतगणना कार्मिकों, मीडिया बन्धुओं व मतगणना कार्य में लगे सभी अधिकारियों व कर्मचारियों को शांतिपूर्ण मतगणना सम्पन्न कराने के लिये बधाई दी । इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी प्रियंका निरंजन, उप जिला निर्वाचन अधिकारी यू0पी0सिंह, मुख्य राजस्व अधिकारी एम0ए0 अन्सारी, नगर मजिस्ट्रेट सुशील लाल श्रीवास्तव सहित सभी उप जिला मजिस्ट्रेट व अधिकारी उपस्थित रहें।

Banner VindhyNews
error: Right Click Not Allowed-Content is protected !!