अजब-गजब

करंट से मृत युवक की शरीर का उपचार कर अस्पताल वालो ने वसूले 28 हजार रूपये

मिर्जापुर @ विन्ध्य न्यूज.
कटरा कोतवाली क्षेत्र के सुरेकापुरम कॉलोनी मे सोमवार को इनवर्टर से करंट लगने से चार दिन पहले वैवाहिक बंधन मे बंधे 29 वर्षीय युवा की मौत हो गयी। बताया जाता है कि उसे इलाज के लिए मरणासन्न अवस्था मे उसे इलाज के लिए नटवा चौराहा स्थित एक प्रतिष्ठित अस्पताल मे ले जाया गया, जहा परिजनो से 28000 रूपये महज एक घंटे मे वसूल कर लिया गया।

जानकारी के अनुसार सुरेकापुरम कॉलोनी निवासी राजू अग्रवाल टेंट वाले का 29 वर्षीय पुत्र दिनेश अग्रवाल (बी.टेक.) का विवाह 29 मई को हुआ था। सोमवार को अपराह्न 4 बजे उसको अपनी दुकान के इन्वर्टर से करेंट लग जाने से नव विवाहित युवा की मृत्यु हो गई। बताया जाता है कि घटना के तुरंत बाद स्थानीय चिकित्सक डॉ0 अवधेश सिंह ने देखा, उसका प्यूपिल डायलेट हो चुका था और पल्स भी नही थी। लेकिन परिजन अपने लाल को लेकर नटवा स्थित हॉस्पिटल ले गए जहाँ उसके निर्जीव शरीर का इलाज़ कर एक घंटे में 28000 रुपये का बिल बना दिया गया। वाह रे। भगवान। यह कैसी विडम्बना है कि भगवान् का दूसरा रूप कहे जाने वाले लोगो ने मृतक का भी इलाज कर रुपये वसूले करने मे कोई परहेज नही किया। ये चिकित्सा व्यवसाय सेवा है या शोषण?

Banner VindhyNews
error: Right Click Not Allowed-Content is protected !!