मिर्जापुर @ विन्ध्य न्यूज.
चील्ह थाना क्षेत्र के पुरजागिर गांव में गुरुवार की शाम साढ़े सात बजे भीड़ भरी सड़क पर पुरजागीर निवासी सर्राफा व्यवसाई संतोष यादव की हत्या होने के पश्चात प्रशासन हरकत में आ गई है। लूट हत्या की जानकारी पाकर शुक्रवार को एडीजी वाराणसी पीवी रमा शास्त्री घटनास्थल पर पहुचे। उन्होंने घटना स्थल पर बड़ी बारीकी से हर एंगल से निरीक्षण किया तथा मौके पर उपस्थित डीआईजी विंध्याचल मंडल, एसपी सिटी मिर्जापुर, सीओ सदर एवं थानाध्यक्ष को आवश्यक निर्देश दिए। एडीजी पी वी रमा शास्त्री शुक्रवार को लगभग 12 बजे पुरजागीर स्थिति सर्राफा व्यवसाई संतोष यादव की दुकान पर पहुचे तथा दुकान के पास बैंक शाखा में लगी सीसी सीसी फुटेज तथा आसपास के लोगों से भी जानकारी लिए इसके पश्चात उन्होंने घटनास्थल पर जाकर मौके का मुआयना किया तथा उपस्थित आसपास के घर के लोगों से बातचीत किया। बातचीत करने के पश्चात घर के लोगों से भी बात कर हर संभव मदद करने की बात कही तत्पश्चात उन्होंने चील्ह थाना पर डीआईजी एसपी सिटी सीओ सदर एसओजी आदि लोगों के साथ बैठक कर यथाशीघ्र संतोष हत्याकांड का पर्दाफाश करने की बात कही। उन्होंने कहा की मामला गंभीर है किंतु हत्यारा बचकर नहीं जा सकता। कुछ ही दिनों में हत्या का खुलासा हो जाएगा तो दूध का दूध पानी का पानी हो जाएगा और हत्यारा जेल की सलाखों में होगा।