0 निर्माणाधीन राजकीय छा़त्रावास व गौशाला आश्रय स्थल का भी किया निरीक्षण
0 चिकित्सकों की कार्यशैली पर जताया असन्तोष-थाना दिवस में भी गये
मिर्जापुर @ विन्ध्य न्यूज.
जनपद के नोडल अधिकारी/विशेष सचिव सिंचाई उ0प्र0 शासन लखनउ सुरेन्द्र विक्रम अपने जनपद भ्रमण के दैरान विकास खण्ड पडरी स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान परिसर व उके आस-पास और सफाई व्यवस्था का निर्देश दिया। निरीक्षण के दौराप वार्ड के भर्ती मरीजों से वार्ता कर दवा मिलने तथा समुचित इलाज के बारे में जानकारी प्राप्त की। इस दैरान दवा स्टोर, पुरूष व महिला वार्ड, ओ0पी0डी0 कक्ष, दवा वितरण कक्ष का निरीक्षण किया। इस दौरान टी0बी0 उन्मूलन अभियान के बारे में भी जानकारी प्राप्त की। इस दौरान नोडल अधिकारी के द्वारा विगत 01 जून से 15 जून से 14 जून तक ग्रामीण स्कूलों व आंगनवाडी केन्द्र पर चिकित्सकों की टीम के द्वारा बच्चों के स्वास्थ्य परीक्षण के बारे बारे में जानकारी ली तथा भ्रमण रजिस्टर को देखा। दन्त चिकित्सक के द्वारा बताया गया कि 3 जून को ग्राम गैरा राजा में आंगनवाडी केन्द्र के बच्चों के स्वास्थ्य परीक्षण किया गया, जहां पर 29 बच्चे पाये गये जिसमें मात्र एक बच्चे का परीक्षण बताये जाने पर कडी नाराजगी व्यक्त करते हुये कहा कि मात्र कागजी खाना पूरी ने करके बच्चों के स्वास्थ्य के प्रति लापरवाही न बरतें। उन्होंने कडे निर्देश दिये कि गांव नियमित रूप् से स्कूलों में तथा स्वास्थ्य परीक्षण के दौरान प्रथम दृष्टया ऑख, स्क्रीन तथा दांतों की जॉ।च अवश्य करें तथा उन्हें उनके सफाई के बारे में जागरूक करें यदि कोई बीमारी हो तो उसका इलाज करें तथा पी0एच0सी0 पर लाकर इजाल सुनिश्चित करें। स्कूल के बच्चों को समूह में नहीं बल्कि स्कूल समय देकर एक-एक बच्चों के स्वास्थ्य का परीक्षण किया जाये। इस दौरान आयुष्मान भारत के बबारे में जानकाी लेते हुये कहा कि लाभार्थियों के कार्ड को घर-घर जाकर वितरण किया जाये। इसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जायेगी।
निर्माणाधीन राजकीय छात्रावास का किया निरीक्षण
नोडल अधिकारी इसके बाद पडरी में ही निर्माणाधीन राजकीय छात्रावास का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरा बनाये जा रहे कमरों में हवा क्रास होने के लिये स्थान न होने पर यू0पी0पी0सीयएल0 के अपर प्रोजेक्ट मैनेजर को कडी फटकार लगाते हुये दीवाल के उपर के हिस्से में खिडकी देने का निर्देश दिया। किचेन के निरीक्षण के दौरान बतैन साफ करने का स्थान न हाने पर किचेन के बार बरतन साफ करने का स्थान भी बनाने का निर्देश दिया गया। छात्रावास के बनाये जाने वाले बजट में बाउड्ीवाल का प्रस्ताव न होने पर बाउड्ीवाल के लिये इलग से बजट मांक करने के लिये प्रस्ताव की मांग की। कहा कि छात्राओं का छात्रावास है बाउड््रीवाल जरूरी है तथा सुरक्षा के बेहतर इंतजाम किये जाये। निरीक्षण के दौरान विद्युत के लिये सेंल्फ ट््रासफार्म, जनरेटर तथा इंन्वटर आदि की व्यवस्था के लिये स्थानीय जनप्रतिनिधिगण से अनुरोध कर लगवाने का भी सलाह दिया। शौचालय तथा पूरे छात्रावास की सफाइ के लिये स्वीपर आदि के बारे में जानकारी प्रापत की। बोरिंग के अलावा एक हैण्डपम्प भी लगवाने का निर्देश दिया। गुणवत्ता बनाये रखने का भी निर्देश दिया। बताया गया कि यह छात्रावास 170.20 लाख स्वीकृत धनराशि में से अभी तक मा0 67 लाख प्राप्त हुआ जब कि कार्यदायी संस्था द्वारा 90 लाख व्यय कर दिया गया है। आगे बजट के अभाव में कार्य धीमी प्रगति पर है।
थाना समाधान दिवस का निरीक्षण
नोडल अधिकारी सुरेन्द्र विक्रम सिंह के द्वारा पडरी थाने में जाकर चल रहे थाना समाधान दिवस का भी निरीक्षण किया तथा साथ ही पूरे थाने का भी मुवायना किया गया। इस दौरान विगत समाधान दिवस में निस्तारित प्रार्थना पत्रों के बारे में जानकारी प्रापत की गयी। तथा मौके पर उपस्थित फरियादियों से भी उनकी शिकायतों को सुना गया, सुनवाई के दौरान अधिकांश मामले जमीन विवाद के मिले जिस पर विशेष सचिव ने कहा कि जमीनी विवाद मामलें को तत्काल निस्तारण करायें ताकि मामला बढने न पाये। निरीक्षण के दौरान मालखाना, इसलहों का कलेक्ट््रेट से मिलान की स्थिति, हिस्ट््रीसीटर रजिस्टर आन लाइन एफ0आई0आर0, बन्दी गृह, मेस आदि का निरीक्षण किया। मेस को और सृदृटीकरण करने का निर्देश दिया गया।
निर्माणाधीन स्थाई पशु आश्रय स्थल सिंधौरा का निरीक्षण
नोडल अधिकारी सुरेन्द्र विक्रम अपने निरीक्षण भ्रमण के दौरार पडरी विकास खण्ड अन्तर्गत ग्राम सिंधौरा में निर्माणाधीन स्थाई प्शु आश्रय स्थल का भी निरीक्षण गया। निरीक्षण के दौरान भूसा रखने का स्थल छोटा होने के कारण और बनाने का निर्देश दिया। उन्होंने कि जब जनपद में एक ही स्थाई गौशाला स्थल बनाया जा रहा है तो भूसा आदि रखने के लिये र्प्याप्त स्थान बनाया जाये। इसी प्रकार प्शुओं के लिये लघु सिंचाई तथा मनरेगा के तहत एक तालाब भी बनवाने का निर्देश दिया। पर्याप्त मात्रा में इस बार यहां पर वृक्षरोपण कराने के लिये कहा गया। कहा कि गौशाला के सही ढंग से संचालन के लिये किसी प्राइवेट संस्था को भी सम्बद्ध किया जाये। बाउर्ड्ी वाल बनाने पर जिलाधिकारी श्री अनुराग पटेल ने बताया कि बाउड्ीवाल के लिये शासन से धन अवमुक्त नहीं है उनके द्वारा स्थानीय स्तर पर खनिकर्म मद से 30 लाख प्रदान किया गया है। शासन द्वारा गौशाला निर्मा के लिये 120 लाख रू0 स्वीकृत किया गया है। कार्य में तेजी लाकर कि भी दशा में 30 जून तके पूरा करने का भी निर्देश दिया गया।
इस दौरान जिलाधिकारी अनुराग पटेल, पुलिस अधीक्षक अवधेश कुमार पाण्डेय, मुख्य विकास अधिकारी पिंयका निरंजन, उप जिलाधिकारी सदर गौरव श्रीवास्तव, क्षेत्राधिकारी संजय सिंह के अलावा अन्य सभी सम्बंधित अधिकारी उपस्थित रहे।