पड़री (मिर्ज़ापुर) @ विन्ध्य न्यूज.
पड़री थाना क्षेत्र के चेंदुली ग्राम पंचायत के नकटी गांव में रविवार को दिन लगभग 11 बजे कुआ खुदाई करते समय झाँवा रस्सी सहित बडेर टूटकर कुए में गिरने के कारण 15 फिट नीचे खुदाई कर रहे मजदूर के ऊपर गिरे। इस घटना मे गंभीर रूप से घायल मजदूर को इलाज के लिए जिला अस्पताल ले जाया गया, जहाँ डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया।
घटना के सम्बंध में बताया जा रहा है की नकटी गांव निवासी बहादुर पाल के यहां निजी कुआ खुदाई का काम चल रहा था। जिसमें 8 मजदूर काम कर रहे थे। रविवार दिन 11 बजे चेंदुली गांव निवासी मृतक बिंदु आदिवासी अपने 3 साथियों के साथ 15 फिट नीचे कुए में माटी की खुदाई कर रहे मजदूरों के ऊपर बडेर रस्सी सहित अचानक टूटकर नीचे गिरी जिससे 3 लोग बाल बाल बचे लेकिन बडेर सीधे जाकर मृतक बिंदु उम्र 33 वर्ष के सर पर गिर गया। जिससे बिंदू गंभीर रूप से घायल हो गया आनन फानन में वहाँ एकत्रित लोग घायल मजदूर को उपचार हेतु जिला अस्पताल पहुचाया, जहा इलाज के दौरान मजदूर की मौत हो गई। परिजनों द्वारा इसकी सूचना पड़री पुलिस को दी गई तथा मृतक के सव को समाचार लिखे जाने तक सव को मर्चरी में रखा गया है ।उधर मजदूर के मौत से परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है।