0 11 लेखपालों का वेतन काटने का निर्देश तीन राजस्व निरीक्षण एक नायाब तहसीलदार से स्पष्टीकरण
मिर्जापुर @ विन्ध्य न्यूज.
जिलाधिकारी अनुराग पटेल व पुलिस अधीक्षक श्री अवधेश कुमार पाण्डेय ने आज तहसील सदर में आयोजित सम्पूर्ण समाधान दिवस में आये हुये फरियादियों की समस्यआों को सुना तथा त्वरित निस्तारण के निर्देश सम्बंधित विभाग के अधिकारियों को दिया। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी पिंयका निरंजन व उप जिलाधिकारी सदर ने भी लोगों की समस्याओं को सुनकर निस्तारण करने का निर्देश दिया।
जिलाधिकारी ने तहसील दिवस में अनुस्थित 11 लेखपालों का वेतन काटने तथा तीन राजस्व निरीक्षक व एक नायाब तहसीलदार से तीन दिवस में स्पष्टीकरण की मांगी गयी। अनुपस्थित लेखपालों में राम विलास कुशवाहा राजस्व निरीक्षक क्षेत्र पैडापुर, श्री करूणाशंकर पाण्डेय लेखपाल अरगजा पाण्डेय, श्रीमती रीतिका मिश्रा लेखपाल, श्रीमती शिल्पी गुप्ता लेखपाल, श्री राधेश्याम यादव लेखपाल, चन्द्र भूषण शुक्ला लेखपाल, चन्द्रशेखर लेखपाल, विवेक कुमार कश्यप् लेखपाल, रवि प्रकाश सिंह लेखपाल, अंकेश श्रीवास्तव लेखपाल, प्रियंका पाण्डेय लेखपाल, योगेन्द्र प्रताप सिंह लेखपाल। उक्त लेख्ेपालों के द्वारा बिना किसी सूचना/सक्षम अधिकारी द्वारा स्वीकृति प्रार्थना पत्र के महत्वपूर्ण सम्पण्ूर् समाधान दिवस में अनुपस्थित पाये गये। जिलाधिकारी ने अपने आदेश में कहा कि बार-बार लिखित एवं मौखित निर्द्रेश दिये जाने के बावजूद भी उपरोक्त कर्मचारियों के द्वारा अपने कार्यो में सुधार नहीं किया जा रहा है तथा महत्वपूर्ण सम्पण्ूर् समाधान दिवस के आयोजन में बिना किसी सूचना के अनुपस्थित रह कर अपने पदेन उत्तरदायत्यिं के निर्वहन में लापरवाही बरतने के कारण दिनांक 18/6/2019 को वेतन अदेय किया किया जाता है तथा निर्देशित किया जाता है समस्त उर्पयुक्त लेखपाल /राजस्व निरीक्षक अपनी अनुपस्थिति के सम्बन्ध में अपना लिखित स्पष्टीकरण सात दिवस के अन्दर उप जिलाधिकारी के माध्यम से प्रस्तुत करें। इसी प्रकार सम्पूर्ण समाधान दिवस में श्री हुबलाल पुत्र स्व0 निधि निवासी ग्राम गोधना मढंवा द्वारा अपने प्रार्थना पत्र के साथ न्यायालय उप जिलाधिकारी सदर के आदेश दिनांक 15/10/2018 की प्रति संलग्न कर यह शिकायत की गयी कि राजस्व निरीक्षक से मौके पर आकर पथ्थर नसब की कार्यवाही किये जाने हेतु अनुरोध किया गया था परन्तु लगभग ‘माह से अधिक समय व्यतीत हो जाने के बाद भी अभी तक राजस्व् निरीक्षक मंगला प्रसाद सिंह के द्वारा उ0प्र0 राजस्व संहिता 2016 की धारा-24 के अन्तर्गत पुष्टिकृत सीमांकन आख्या के उपरान्त आवेदन की भूमि का पत्थर नसब की कार्यवाही नहीं की गयी के कारण राजस्व निरीक्षक मंगला प्रसाद सिंह से तीन में स्पष्टी करण देने का निर्देश दिया गया। राजस्व निरीक्षक श्री सै0 राहत रजा ने जब जिलाधिकारी के द्वारा वरासत किये जाने में लगने वाले समय, उनके राजस्व क्षेत्र में कुल गांव की संख्या तथा जरीब जिससे पक्की पैमाईश की जाती है, के विषय में पूंछतांछ करने पर उक्त राजस्व् निरीक्षक के द्वारा अपने लेख्ेपाल क्षेत्र में कितने गांव है। वरासत कितने दिनों में होती है और किस जरीब से पैमाइश होती है आदि के बारे में कोई जानकारी न दे पाने के कारण उक्त राजस्व निरीक्षक सै0 राहत रजा से तीन दिवस में स्पष्टीकरण देने का निर्देश दिया गया। नायाब तहसील दार मझंवा श्री उमेश चन्द लेखपाल सुश्री देवी विश्वकर्मा को बिना उप जिलाधिकारी के संज्ञान में लाये बगैर ही अवकाश प्रार्थना स्वीकार कर लिया गया जिससे उनके क्षेत्र की समस्याओं का निस्तारण मौके पर नहीं हो सका, नायाब तहसीलदार उमेश कुमार से भी स्पष्टीकरण की मांग करते हुये तीन दिवस में जबाब देने का निद्रेश दिया गया। सम्पूर्ण समाधान दिवस में राजस्व विभाग के 90, पुलिस विभाग के 14, विकास के 35, समाज कल्याण के तीन तथा अन्रू विभागों के 36 प्रार्थना पत्रों सहित कुल 176 लोगों ने अपने समस्याओं को जिलााकारी से अवगत कराया जिसमें से 04 का मौके पर ही निस्तारण कर शेष को एक सप्ताह में निस्तारण कर आख्या तहसील में भेजने हेतु सम्बंधित अधिकारियों को निर्देशित किया गया।
इस दौरान विगत तहसील दिवस के लम्बित 10 प्रार्थना पत्रों को भी एक सप्ताह के अन्दर निस्तारण के निर्देश सम्बंधित अधिकारियों को दिया गय। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी पिंयका निरंजन, मुख्य चिकित्साधिकारी डा0 ओ0पी0 तिवारी, उप जिलाधिकारी सदर गौरव श्रीवास्तव, क्षेत्राधिकारी सुधीर कुमार अधिशासी अभियन्ता विद्युत मनोज यादव, जिला कार्यक्रम अधिकारी पी0के0 सिंह, सहित सभी सम्बंधित अधिकारी उपस्थित रहे।