0 मीरजापुर के जिलाधिकारी ने साधारण मजदूरों की तरह कार्य करते मिशाल पेश किया
मिर्जापुर @ विन्ध्य न्यूज.
मीरजापुर के विंध्याचल में प्रधानमंत्री द्वारा मनरेगा योजना अंतर्गत जल संचय जीवन संचय तालाबबंदी निर्माण में श्रमदान का शुभारंभ किया। जिला अधिकारी के द्वारा शनिवार की सुबह 7:00 बजे विन्ध्याचल के मोतिया तालाब स्थित तालाब में फावड़ा चलाकर जल संचय का शुभारंभ किया एवं तालाब में उतर कर साधारण मजदूरों की तरह कार्य कर मिशाल पेश किया जिलाधिकारी अनुराग पटेल डीडीओ सहित कई अधिकारी पानी में उतर कर साफ सफाई की।
जिलाधिकारी ने बताया कि जल जीवन जल संचय योजना के अंतर्गत पूरे जनपद भर में सभी तालाबों में श्रमदान कर शुभारंभ किया गया। प्रधानमंत्री के द्वारा लेटर जारी हो चुका है, निर्देश दिया गया कि बरसात का पानी बाहर न जाए और तालाब में ही सुरक्षित संचय हो सके, ताकि तालाबों में पानी की कमी न रहे।