मिर्जापुर @ विन्ध्य न्यूज.
वाराणसी जिले के डिप्टी जेलर अनिल त्यागी की हत्या के आरोप में फरार चल रहे मुन्ना बजरंगी गैंग के शॉर्प शूटर अमजद को चील्ह पुलिस ने यहा गिरफ्तार कर लिया है। उस पर हत्या, लूट समेत 20 मुकदमे दर्ज हैं। पुलिस ने आरोपी के कब्जे से पिस्टल, चार कारतूस व चोरी की दो बाइक बरामद करने का दावा किया है। जरायम की दुनिया में इस शातिर को पांच नामों से लोग जानते थे।
बता दे कि वाराणसी के कैंट इलाके में वर्ष 2013 में दिन दहाड़े जेलर अनिल त्यागी की ताबड़तोड़ गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। इस हत्याकांड में मुन्ना बजरंगी के शॉर्प शूटर अमजद उर्फ पिंटू उर्फ डॉक्टर उर्फ अंगद उर्फ हफीजुल्ला का नाम सामने आया था। तब से पुलिस अमजद की तलाश में जुटी थी।
एसपी अवधेश पांडेय ने यहा बताया कि, भदोही जनपद के राम सहायपुर निवासी बदमाश अमजद अपने जिले को छोड़कर कटरा कोतवाली इलाके के बड़ी बसही स्थित अपने ससुराल के पास किराए का मकान लेकर रह रहा था।
पुलिस ने उसे चील्ह थाना इलाके के खम्हरिया लिंक रोड पटेहरा तिराहा पर घेराबंदी कर दबोच लिया, जब वह अपने घर लौट रहा था। उस पर गणेशगंज में साथियों के साथ मिलकर 2013 में आभूषण व्यापारी मुन्ना सोनी की हत्या कर चांदी की लूट समेत करीब डेढ़ दर्जन आपराधिक मुकदमें दर्ज हैं।
बताया है कि इनकी मिर्जापुर के अलावा वाराणसी, प्रयागराज और भदोही की पुलिस को लंबे समय से तलाश जारी थी।