- मिर्जापुर @ विन्ध्य न्यूज
मिर्जापुर के आरटीओ केडी सिंह गौर का स्थानांतरण अलीगढ के लिए हो गया है। श्री गौर ने अपने कार्यकाल मे निश्चित तौर पर ओवरलोडिग के साथ ही शासन की मंशानुरूप विभिन्न कार्यक्रमो, राजस्व वसूली पर विशेष सतर्क रहे और एक अभिभावक की तरह मातहत अधिकारियो कर्मचारीयो से काम लेते रहे।
आरटीओ श्री गौर का स्थानांतरण परिवहन अनुभाग तीन की प्रमुख सचिव आराधना शुक्ला के आदेश पर 27 जून को किया गया हैै।