मीरजापुर @ विन्ध्य न्यूज.
पुलिस अधीक्षक मीरजापुर के कुशल निर्देशन में तथा अपर पुलिस अधीक्षक आपरेशन व क्षेत्राधिकारी आपरेशन महोदय के मार्ग दर्शन में अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के दौरान उ0नि0 श्रीराम शर्मा थाना अहरौरा मय हमराह द्वारा आज दिनांक 01/07/2019 समय 08.45 बजे रोशनहर पुलिया पर वाहन चेकिग के दौरान 02 अभियुक्त बहादुर चौहान पुत्र इन्द्रदेव चौहान निवासी बराव थाना इलिया जनपद चन्दौली व सनी कुमार बिन्द पुत्र राजेन्द्र प्रसाद बिन्द निवासी मुजड़ीह थाना अहरौरा जनपद मीरजापुर को चोरी की 02 अदद मोटर साईकिल के साथ गिरफ्तार किया गया उक्त के संबंध में थाना स्थानीय पर मुकदमा अपराध संख्या 98/19 धारा 41,411 भा0द0वि0 पंजीकृत कर विवेचना की जा रही थी।
गिरफ्तार आरोपियो के नाम पता-
1-बहादुर चौहान पुत्र इन्द्रदेव चौहान निवासी बराव थाना इलिया जनपद चन्दौली
2-सनी कुमार बिन्द पुत्र राजेन्द्र प्रसाद बिन्द निवासी मुजड़ीह थाना अहरौरा जनपद मीरजापुर।
बरामदगी-
1-हीरो स्पेलडर मोटरसाईकिल UP60U-0468
2-बजाज डिस्कवर (बिना नंबर)
गिरफ्तारी व बरामदगी करने वाली पुलिस टीम-
1. उ0नि0 श्रीराम शर्मा थाना अहरौरा जनपद मीरजापुर।
2. का0 भानू प्रताप यादव थाना अहरौरा जनपद मीरजापुर।
3. का0 अखिलेश सिंह थाना अहरौरा जनपद मीरजापुर।
4.का0रणविजय कुशवाहा थाना अहरौरा जनपद मीरजापुर।
5-का0 अजित सिंह थाना अहरौरा जनपद मीरजापुर।