0 विधायक नगर, मडिहान, छानवे व मझंवा ने किया स्कूल चलो अभियान का किया शुभारम्भ
0 संचारी रोग पखवाडा व वृक्षारोपण अभियान का किया गया शुभारम्भ
0 जिलाधिकारी ने जनकल्याणकारी योजनओं पर डाला प्रकाश
मीरजापुर @ विन्ध्य न्यूज, 01 जुलाई, 2019.
आज राजकीय इंटर कालेज (जी0आई0सी0) के ग्राउण्ड में आयोजित एक कार्यक्रम में आज विधायक नगर श्री रत्नाकर मिश्र, विधायक छानवे राहुल प्रकाश कोल, विधायक मझंवा श्रीमती सुचिश्मिता मौर्य तथा विधायक मडिहान रमाशंकर सिंह पटेल व जिलाधिकारी अनुराग पटले ने आज स्कूल चलो अभियान, वृक्षारोपण , संचारी रोग नियंत्रण अभियान, कन्या सुमंगला योजना, व महिला सुरक्षा एवं जल संरक्षण अभियान का संयुक्त रूप से शुभारम्भ किया। इस अवसर पर जिलाधिकारी के साथ सभी विधायक गण ने स्कूल चलो अभियान की जनपदी स्तरीय रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना भी किया। इसके पूर्व आयोजित भव्य कार्यक्रम का दीप प्रज्ज्वलित कर शुभारम्भ किया गया।
विधायक नगर ने उपस्थित लोगों को स्वच्छता के प्रति तथा वृक्षारोपण करने के लिये लोगों को शपथ दिलाते हुये कहा कि प्रत्येक मानव का यह कर्तव्य है कि कम से कम एक वृक्ष अवश्य लगाये ताकि वृहद वृक्षारोपण अभियान के लक्ष्य को पूरा किया जा सके और अपने पीढी को अनेक कठिनाइयों से बचाया जा सके। उन्होंने कहा कि अंधाधुन्ध वृक्ष के कटान होने के कारण जहां वातावरण प्रदूषित हो रहा है वहीं जल स्तर भी नीचे जा रहा है इन सभी के संरक्षण के लिये एक ही उपाय है अधिक से अधिक वृक्षारोपण किया जाये। विधायक मडिहान से महिलाओं की सुरक्षा व उनकी शिक्षा पर प्रकाश डालते हुये सुमंगला योजना का लाभ अधिक से अधिक से लोगों को दिलाने पर बल दिया। विधायक छानवे राहुल प्रकाश कोल संचारी रोग नियंत्रण अभियान पर प्रकाश डालते हुये कहा कि पहले तो संचारी रोग के बारे में अधिक से अधिक प्रचार कर इसके बारे में लोगो को जानकारी दी जाये तथा इससे बचाव के लिये गोंष्ठिया, चौपाल पोस्टर, बैनर आदि के माध्यम से लोगांं को जागरूक किया जाये। विधायक मझंवा श्रीमती सुश्चिमिता मौर्य ने शिक्षा पर बल देते हुये उपस्थित सभी अभिभावकों से अपील करते हुये कहा कि वे अपने बच्चों को स्कूल में नामांकन जरूर कराये तथा प्रति दिन स्कूल भेजे। उनहोंने कहा कि बिना शिक्षा के किसी भी क्षेत्र का विकास सम्भव नहीं है। उन्होंने रकार के योजनाओं को अधिक से अधिक लोगों के बीच प्रचार-प्रसार करने तथा योजनाओं का लाभ समाज के अन्तिम व्यक्ति तक तक पहुॅचाने पर बल दिया। इस अवसर पर जिलाध्यक्ष ब्रजभूषण सिंह ने शिक्षा पर बल देते हुये शत प्रतिशत बच्चों का स्कूल में नामांकन कराने की अपील करते हुये कहा कि शिक्षा से ही क्षेत्र का विकास हो सकता हैं।
इस अवसर पर जिलाधिकारी अनुराग पटेल ने सभी जनप्रतिनिधियों का स्वागगत करते हुयें वर्तमान सरकार के विभिन्न योजनाओं के बारे में विस्तार से जानकारी दी। जिलाधिकारी ने स्कूल चलो अभियान के बारे में बोलते हुये कहा कि एक भी ’’बच्चा छूटा-संकल्प हमारा टूटा’’ का नारा देते हुये कहा अध्यापक अपने क्षेत्र के गांवों में जाये और कोशिश करें कि प्रत्येक घर के अभिभावकों से मिले और यदि घर में कोई भी बच्चों है तो उसका नामांकन स्कूल में करायें। इसी प्रकार ग्राम प्रधान की भी जिम्मेदारी बनती है वे अपने गांव के प्रत्येक बच्चों को स्कूल में नामांकन करायें। उन्होंने कहा कि गांव गणमान्य लोग भी अपने आस-पास व अपने गांव के बच्चों को स्कूल में नामांकन कराने के लिये अभिभावकों को प्रेरित करें। उन्होंने कहा कि जनपद के किसी भी गांव का एक भी बच्चा ऐसा न पाया जाये जिसका नामांकन न हुआ हो यदि ऐसा कहीं पाया जाता है सम्बंधित ए0बी0एस0ए0 के विरूद्ध कडी से कडी कार्यवाही की जायेगी।
ए0बी0एस0से यह सुनिश्चित करें कि उनके क्षेत्र का प्रत्येक बच्चों का नामांकन हो गया है और वह प्रतिदिन स्कूल जा रहा है इसके लिये वे भी गांवों में भ्रमण करें तथा स्कूलवार समीक्षा करें । जिलाधिकारी ने वृक्षारोपण व जल संरक्षण अभियान को सफल बनाने े लिये लोगों से अपील करते हुये कहा कि प्रत्येक स्कूलों में जल संयचन हेतु रेन वाटर हार्वेस्टिंग सिस्टम लगायें ताकि पानी के जल स्तर को उपर लाया जा सके। उन्होंने सुमंगला योजना के बारे में कहा कि महिलाओं सशक्तिकरण व महिलाओं को शिक्षा स्तर को बढाने के उद्देश्य से राज्य सरकार के द्वारा सुमंगला योजना लागू की गयी हैं इसका उद्देश्य हैं कि कन्या भ्रूण हत्या को रोकना, समान लैंगिक अनुपात स्थापित करना, बाल विवार की कुप्रथा को रोकना, बालिकाओं के स्वास्थ्य व शिक्षा को प्रोत्साहन देना व उन्हें स्वावलम्बी बनाना हैं उन्होंने कहा कि जिला प्रोवेशन अधिकारी इसका अधिक से अधिक प्रचार करें ताकि लोगों को इसका अधिक से अधिक लाभ मिल सके। इस अवसर पर जिला विद्यालय निरीक्षक देवकी सिंह ने आये हुये अतिथियों का स्वागत किया तथा बेसिक शिक्षा अधिकारी प्रवीण कुमार तिवारी ने धन्यवाद ज्ञापित किया। इस अवसर पर सम्बंधित विभाग के अधिकारी अलावा जनप्रतिनधि उपस्थित रहे।