जन सरोकार

जिलाधिकारी ने की विकास कार्यो की समीक्षा 14 वें व चतुर्थ वित्त के व्यय धनराशि के कार्यवार विवरण देने का निर्देश

मीरजापुर @ विन्ध्य न्यूज

जिलाधिकारी अनुराग पटेल आज जिला पंचायत सभागार में जनपद में कराये जा रहे विकास कार्यो के प्रगति की समीक्षा जिला स्तरीय अधिकारियों के साथ की। इस दौरान जिलाधिकारी ने जिला पंचायत राज अधिकारी ेस 14 वें व चतुर्थ वित्त आयोग द्वारा प्राप्त धनराशि के सापेक्ष व्यय धनराशि ग्रामवार कार्यो का विवरण मांगते हुये कहा कि दो दिन के अन्दर किस गांव में किस कार्य पर कितनी धनराशि व्यय की गयी पूर्ण विवरण उपलब्ध करायें। उन्होंने यह भी कहा कि ग्राम सभाओं में विगत वर्षो के अवशेष धनराशि का प्राथमिकता पर कार्य कराकर सदुपयोग करने का निद्रेश दिया। समीक्षा बैठक में स्वास्थ्य विभाग की समीक्षा के दौरान निर्माणाधीन तीन प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों की प्रगति कम होने पर आवास विकास निर्माण एजेंसी को कडी फटकार लगाते हुये कहा कि मार्च के अन्त में धनराशि प्राप्त हुयी परन्तु अभी तके कोई प्रगति नहीं किया गया कार्य में तेजी लाकर प्रगति लाने का निर्देश दिया। समीक्षा के दौरान जननी सुरक्षा योजना के लाभार्थियों को समय से भुगतान के निर्देश दिये गये। 108 तथा 102 एम्बंलेन्स की भी समीक्षा की गयी।

जिलाधिकारी ने मुख्य चिकित्साधिकारी को निद्रेशित किया कि निरीक्षण के दौरान अनुपस्थित चिकित्सकों पर कार्यवाही सुनिश्चित करें। मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना की समीक्षा पर जिला समाज कल्याण अधिकारी सहित सभी खण्ड विकास अधिकारियों को निर्देशित करते हुये कहा कि सामूहिक विवाह योजना को भव्य समारोह आयोजित कर किया जाये। इस दौरान छत्रवृत्ति के बारे में निर्देशित किया कि स्कूलो/कालेजों में आवेदन के बारे में छात्रों जानकारी दी जाये ताकि वे समय से अपना फार्म भर सके।

समीक्षा बैठक में पेशन, मनरेगा, किसान सम्मान निधि, कृषि, प्रधानमंत्री आवास योयजना, मुख्यमंत्री आवास योजना,सडक निर्माण, नहर, विद्युत आपूर्ति, सहित सभी विभागों की बिन्दुवार समीक्षा की गयी तथा समय से कार्य पूरा करने का निर्देश दिया गया। इस दौरान जिलाधिकारी के द्वारा निर्माण एजंसियों को निर्देशित किया गया कि निर्माण के दौरान गुणवत्ता का विशेष ध्यान दिया जाये गुणवत्ता के साथ किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जायेगी। इस दौरान आई0जी0आर0एस0 सहित सभी पोटलों के प्रार्थनों पत्रों को प्राथमिकता के साथ समय व गुणवत्ता के साथ निस्तारण के निर्देश दिये गये।

बैठक में मुख्य विकास अधिकारी पिंयंका निरंजन, मुख्य चिकित्साधिकारी डा0 ओ0पी0 तिवारी, परियोजना निदेशक रिषि मुनी उपाध्याय, डी0सी0 मनरेगा, व एनआर0एल0एम0, जिला विकास अधिकारी ए0एन0मिश्र, के अलावा सभी जनपद स्तरीय अधिकार उपस्थित रहे।

Banner VindhyNews
error: Right Click Not Allowed-Content is protected !!