क्राइम कंट्रोल

जीआरपी को मिली सफलता: चुनार रेलवे सटेशन से शातिर जहरखुरान गिरफ्तार

राजाभैया अग्रहरि, मीरजापुर @ विन्ध्य न्यूज.
आज दिनांक 05/07/2019 को उच्चाधिकारीयो के द्वारा चलाए जा रहे अभियान के क्रम में थाना जीआरपी मिर्जापुर के प्रभारी निरीक्षक उदय शंकर कुशवाहा के नेतृत्व में उ0नि0श्री अश्वनी कुमार राय मय हमराह उ0नि0 वंशराज यादव HC रोहिणी कुमार शुक्ला, HC मुकेश कुमार, चौकी जीआरपी चुनार थाना जीआरपी मिर्जापुर के द्वारा रेलवे स्टेशन चुनार में चेकिंग की जा रही थी दौरान चेकिंग रेलवे स्टेशन चुनार के प्लेटफार्म नं0 4/5 पर पश्चिम छोर पानी टंकी के पास सिमेन्टेड बेन्च से 10,15 कदम केबिल स्टोर के पास रे0स्टेशन चुनार बहद थाना जीआरपी मिर्ज़ापुर पर एक शातिर किस्म का पेशेवर अपराधी जो चलती ट्रेन ,प्लेटफॉर्म पर यात्रियों का सामान आदि चोरी करने व मोबाइल छीन लेने में माहिर है। आरोपी का नाम आलोक मिश्रा उर्फ टिल्लू पुत्र स्व0 महेश मिश्रा निवासी रिवाड़ी बुजुर्ग थाना कल्यानपुर जिला फतेहपुर हाल पता रूम न0 1 तामेश्वर मन्दिर के पास जेल चौकी थाना कोतवाली जिला फतेहपुर उम्र 26 वर्ष था। आरोपी के पास से 70 ग्राम नशीला पाऊडर अल्प्राजोलम व मु0अ0सं0 89/19 धारा 380,411 ipc से संबंधित एक लेडीज़ अंगूठी सोनी की कीमती 14000/- रु0 व 1000/- रु0 नगद मु0अ0सं0 95/19 धारा 380,411 ipc से सम्बंधित 750/- रु0 नगद बरामद किये जाने का दावा किया गया है, जिसकी कुल कीमत 15750/- रु0 बताई गयि है।

जिसको आज दिनांक 05/07/2019 समय 02:30 पर गिरफ्तार किया गया उक्त अभियुक्त सक्रिय अपराधी है जो अपने आर्थिक भौतिक लाभ हेतु यात्रियों का सामान आदि चोरी करता है जिसकी गिरफ्तारी से निश्चित रूप से अपराध में कमी आएगी गिरफ्तार अभियुक्त को बरामदगी के आधार पर सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत कर जेल भेजा गया

पंजीकृत अभियोग
1- मु0अ0सं0 96/19 धारा 21/22 NDPS Act से 70 ग्राम नशीला पाऊडर अल्प्राजोलम बरामद,

अनावरित अभियोग –
1- मु0अ0सं0 89/19 धारा 380,411 ipc से सम्बंधित एक लेडीज़ अंगूठी कीमती 14000/- रु0, 1000/- रु0 नगद बरामद हुआ।
2- मु0अ0सं0 95/19 धारा 380,411 ipc से 750/- रु0 नगद बरामद हुआ

Banner VindhyNews
error: Right Click Not Allowed-Content is protected !!