घटना दुर्घटना

हाइवा ने सड़क किनारे खड़े युवक को मारी टक्कर, हालत गंभीर

पड़री (मिर्ज़ापुर) @ विन्ध्य न्यूज.
जिले के पडरी थाना क्षेत्र के भरपुरा चौराहे के समीप रविवार को पूर्वाह्न साढ़े 3 बजे डिवीएल कंपनी की हाइवा गाड़ी से सड़क किनारे पंचर की दुकान पर हवा लेते समय बाइक सवार खड़े युवक को टक्कर मार दी, जिससे बाइक सवार गम्भीर रूप घायल हो गया। मौके पर एकत्रित ग्रामीणों की मदद से घायल युवक को इलाज हेतु एम्बुलेंस से मंडलीय अस्पताल भेजा गया।

घटना के संबंध में बताया जा रहा है की वाराणसी के रोहनिया थाना क्षेत्र के चितौनिया गाव निवासी सुनील कुमार 25 वर्ष पुत्र छन्नू अपने बड़े भाई के साथ पड़री थाना क्षेत्र के झिगुरा गांव में ओझाई व दवा कराने के लिए आए हुए थे।और वहाँ से ओझाई व दवा इलाज कराकर वाराणसी वापस जा रहे थे।और जैसे ही पड़री थाना क्षेत्र के भरपुरा चौराहे के समीप पंचर की दुकान पर खड़े होकर बाइक में हवा लेने लगे और सुनील सड़क के पटरी पर खड़ा था।उधर चुनार की तरफ से आ रही डिवीएल कंपनी की हाइवा ने टक्कर मार दी। जिससे सुनील सड़क पर जा गिरा और उसकी हालत गंभीर हो गई।

मौके पर एकत्रित ग्रामीणों एवं अपना दल के मझवां विधान सभा अध्यक्ष राधेश्याम सिंह पटेल व सचिव कृष्ण कुमार अग्रहरी उर्फ पिन्टु ने एम्बुलेंस को फोन कर घायल युवक को इलाज हेतु सदर हॉस्पिटल भेजा गया।घटनास्थल पर पहुँची पड़री पुलिस ने टक्कर मारे हाइवा को पड़री थाने में बंद कर आगे की कार्यवाही में जुट गई।

Banner VindhyNews
error: Right Click Not Allowed-Content is protected !!