मीरजापुर @ विन्ध्य न्यूज.
जिले के थाना लालगंज अंतर्गत ग्राम धनावल में 11000 बोल्ट की विद्युत लाइन करंट कच्चे मकान में उतर जाने से रविवार की आधी रात के बाद किसी समय एक ही परिवार के तीन सदस्यों की मृत्यु हो गई। घटना की सूचना पर सोमवार को अलसुबह लालगंज पुलिस मौके पर पहुची। और पंचायत नामा की कार्यवाही मे जुट गयी।
जानकारी के अनुसार थाना लालगंज अंतर्गत ग्राम धनावल में रविवार को रात मे ओम प्रकाश मौर्य पुत्र स्वर्गीय शालिग्राम ग्राम धनावल थाना लालगंज मिर्जापुर उम्र लगभग 55 वर्ष, शिवपूजन मोर्य पुत्र ओम प्रकाश निवासी उपरोक्त उम्र 30 वर्ष एधं विजय मल मौर्य पुत्र ओमप्रकाश निवासी उपरोक्त उम्र 22 वर्ष अपने एक कच्चे मकान मे सोये हुये थे।
लालगंज थानाध्यक्ष से बात किये जाने पर बताया गया कि टीवी भी चालू थी। मीटर जला था। संभवतः कच्चा मकान होने के कारण कंरट उतरा होगा। लोगो द्वारा संभावना व्यक्त की जा रही है कि किसी विद्युत उपकरण मे करंट उतरने पर पहले किसी एक को करंट लगा होगा और उसे बचाने के चक्कर मे दो अनय भी विजली करंट की चपेट मे आ गये होगे, जिससे तीनो की मौत हुई होगी।
उधर खास चर्चा है कि बारिश के कारण जर्जर हुए हाईटेंशन तार ओमप्रकाश मौर्य के मकान पर टूटकर गिर गया, जिसकी वजह से घर में आग लग गई। इस हादसा की चपेट में उनके पुत्र शिवपूजन और विजयमल भी आ गए, जिसकी वजह से पिता समेत दोनों पुत्रों की मौके पर ही मौत हो गई। ग्रामीण इस घटना के लिए बिजली विभाग की लापरवाही को जिम्मेदार ठहरा रहे है।