जन सरोकार

14 जुलाई कोहोगी जनपद के 126 तालाबों पर जलकुम्भी की सफाई

0 जल संचय-जीवन संचय अभियान-एस0डी0एम0हटवायें तालाबों से अतिक्रमण
0 जिलाधिकारी ने कहा कपडा लेकर जाये अधिकारी उतरना पडेगा तालाब में  करेगे सफाई
जागे नहीं तो जल के लिये जल के लिये होगा महायुद्ध

मीरजापुर @ विन्ध्य न्यूज.

जिलाधिकारी अनुराग पटेल ने केन्द्र व प्रदेश के मंशानुरूप जल संचय-जीवन संचय अभियान को आगे बढाते हुये कहा कि यदि अभी जल बचाने के लिये सचेत नहीं होते है तो आगे चलकर जल के लिये ही महायुद्ध होगा। उन्होंने कहा कि जल संचय के लिये तालाब, कुऑ, नाला, नदियां सभ्ी महत्वपूर्ण कडी हैं जो पटते जा रहे है, उन तालाबों, छोटी-छौटी नदियों, नालों व कूआेंं को जीर्णाद्धार कर जल संवर्धन करने की जरूरत है और यह कार्य बिना जन आदोजन के सम्भव नहीं है।

जिलाधिकारी ने कहा कि जल संवंर्धन की दिशा मे ंसभी की सहभागिता जरूरी है। जिलाधिकारी ने जल संचय-जीवन की दिशा में एक और कदम उठाते हुये जनपद के 126 तालाबों में से जल कुम्भियों को हटा कर तालाबा सफाई का अभियान बनया है इसके लिये आज जिला पंचायत सभागार में अधिकारियों की बैठक कर तालाबों से जलकुम्भी की सफाई के लिये बैठक कर निर्देशित किया।

उन्होंने बताया कि जनपद के विभिन्न विकास खण्डों के ग्राम पंचायतों में चिन्हित 126 तालाबों से जल कुम्भी निकालने के लिये प्रत्ये तालाब पर जिला स्तरीय अधिकारियों को नोडल अधिकारी नामित करते हुये कहा कि दिनांक 14 जुलाई 2019 को प्रत्येक नोडल अधिकारी अपने से सम्बंधित गांवों में जाकर श्रमदान करते हुये ग्रामीणों के साथ तालाबों से जल कुम्भी निकालेगें तथा ग्रामीणों को तालाब की सफाई व उसके महत्व के बारे जानकारी देकर जागरूक करेगें।

जिलाधिकारी सिटी विकास खण्ड के धनीपट्टी ग्राम पंचायत में करेगें श्रमदान। उन्होंने अधिकारियों से कहा कि सभी नोडल अधिकारी अपने साथ एक अतिरिक्त कपडा ताकि तालाब सफाई के बाद भीगे कपडे को बदल सके। उन्होंने कहा कि तालाब के पास एक जमीन चिन्हित कर ग्राम प्रधान व ग्राम सेकेटरी गड्ढा खोदवायेगें ताकि निकाली गयी जलकुम्भी उस गड्ढे में डालकर पाट दिया जा सके। उन्होंने बैठक में आये 126 ग्राम प्रधानों व सकेटरी को निर्देशित किया कि कल ही अपने-अपने गांव में श्रमान के लिये मुनादी करायें तथा चिन्हित तालाब के पास पहले से ही गड्ढा तैयार रखे। जिलाधिकारी ने सभी नोडल अधिकरियों को निर्देशित करते हुये कहा कि चिन्हित तालाबों को 14 जुलाई से पूर्व एक बार जाकर स्व्यं सत्यापन कर लें यदि किसी तालाब पर किसी प्रकार का अतिक्रमण हो तो सम्बंधित उप जिलाधिकारी को अवगत करा दें।

उन्होंने सभी उपजिलााकारी को निर्देशित करते हुये कहा कि रेवन्यू रिकार्ड के अनुसार सभी तालाबों की जॉंच करा लें यदि कहीं अवैघ कब्जा या अवैघ निर्माण हो तो उसे हटवाना सुनिश्चित करें। उन्होंने तालाब पर अवैघ कब्जा को हटाने के लिये मा0 सुर्पीम कोर्ट के निर्देश के क्रम में किसी प्रकार नोटिश देने की आवश्यकता नहीं है सीधे रिकार्ड के अनुसार तालाब से अतिक्रमण सख्ती से हटवायें। उन्होंने बताया कि सफाई के दिन सम्बंधित गांव के सफाई कर्मी, लेखपाल, सेकेटरी, राजस्व निरीक्षक व स्वच्छ भारत मिशन के सभी कर्मचारी व वालन्टियर उपस्थित रहेगें तथा जलकुम्भी निकालने में सहयोग प्रदान करेगें। उनहोंने कहा कि पारम्परिक जल निकासी को नवीनीकरण के लिये कूओं को भी चिन्हित करें ताकि उसका प्रयोग वाटर रिचार्ज के प्रयोग में लाया जाये।
     

  इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी श्रीमती प्रियंका निरंजन ने बताया कि वर्ष 2014 के बाद सर्वेक्षण कराये जाने पर पता चला कि भूगर्भ जल स्तर दो मीटर तथा मडिहान क्षेत्र में लगभग पॉंच मीटर नीचे चला गया है यदि अभी हम सभी लोग सचेत नहीं होगें तो आगे चलकर पानी के लिये बढा संकट खडा होकर सकमने आयेगा। अतः सभी लोग जल संचय-जीवन संचय के कार्य में अपना सहयोग प्रदान करें ताकि पानी को बचाया जा सके। इस अवसर पर मुख्य राजस्व अधिकारी एम0ए0 अन्सारी, उप जिलााधकारी सदर गौरव श्रीवास्तव, मडिहान सुरेन्द्र सिंह, लालगज आशुतोष दूबे, चुनार सत्य प्रकाश सिंह के अलावा सभी सम्बंधित अधिकारी उपस्थित रहें।

 
 

Banner VindhyNews
error: Right Click Not Allowed-Content is protected !!