जन सरोकार

ग्राम प्रधान द्वारा नहीं किया जा रहा नाली निर्माण, डीह बाबा के आसपास कीचड व गंदगी का अंबार

0 राहगीरो की राह मे रोडा अटका रही टूटी फूटी सडक

जमालपुर (मीरजापुर) @ वविन्ध्य न्यूज.

विकास खण्ड क्षेत्र जमालपुर के ग्रा्राम सभा हसौली के घसरौड़ी गाँव में मुख्य मार्ग से सटा हुआ है। बीच गाँव के तिराहे पर सरकारी हैंडपंप के समीप पीपल का पेड़ है, जिसमें ग्राम देवता का वास है काफि लोगों का यहाँ पर बैठना उठना है गाँव के लोग इसी ग्राम देवता के पास हवा लेने के लिए दिन भर छाया होने के कारण गर्मी से बेचैन होकर यहाँ पर हवा मे आकर के बैठते हैं व आराम पाते है। यह पीपल का बृछ काफी वषाॆ पुराना है, जिसमे ग्राम देवता डीह बाबा के नाम से जाना जाता है। इस ग्राम देवता के ठीक बगल मे सरकारी हैंडपंप है जहाँ पर काफी गंदगी व कुढा जमा हुआ है व किचङ कचरे का जमावड़ा लगा हुआ है । इसके पानी का निकास नही हो पाता है पुरा रास्ता खराब है व बज बजा रहा है बिच इसी मार्ग में गढढा भी बन गया है पुरा पानी मुख्य मार्ग के उपर से बहकर रास्ते में ही फैला हुआ है।

यहाँ पर देख इस गंदगी को गम्भीरता से लेकर गाँव वाले भड़क जाते है व आने जाने वालों को भी यह रास्ता अवरुद्ध करता है। जिसमें दो पहिया वाहन व चार पहिया वाहन भी आते जाते है इसी तिराहे से होकर लोग अपनी गाड़ी को घुमाकर जाते है। रास्ते मे गढढा हो जाने के कारण साइकिल व बाईक वाले इस गढढे मे गिरकर अकसर घायल हॅते रहते है। अक्सर उनके हाथ पैर भी टुटने काा भय डना रहता है। जबकि इस मुख्य मार्ग में पहले से ही नाली मौजूद है। नाली की कभी भी इस पुरे जाम सीबर कि ठीक से साफ सफाई नही कि गयी। इसकि शिकायत गाँव वाले कयी बार ग्राम प्रधान हसौली घसरौड़ी सरोज यादव प्रधानपति भगवान दास यादव से कि गयी। आरोप है कि आज तक लगभग तीन चार साल हो रहे है लेकिन ग्राम प्रधान किसी की बातों को नहीं सुनते केवल हा कहकर तथा शात्तवना देकर चले जाते है। आरोप है कि

ग्राम प्रधान केवल प्राथमिक बिधालय से लेकर केवल हनुमान मंदिर के आसपास तक नाली का निर्माण करवाये है और बाकी उसके आगे नाली का समाधान नहीं किया गया। प्रधानमंत्री सफाई अभियान के तहत कोइ सही से साफ सफाई व नाली नाभदान कि समस्या को देखते हुए भी इसका समाधान नहीं करवा रहे है जिससे कि ग्राम वासी काफी समय से परेशान है। स्थानीय लोगो ने जिलाधिकारी का धयान आकृष्ट कराते हुए नाली सफाई निर्माण एवं सडक मरम्मत कराने की मांग की है।

Banner VindhyNews
error: Right Click Not Allowed-Content is protected !!