धर्म संस्कृति

ऐतिहासिक चुनार किले के जीर्णोद्वार के लिए सांसद अनुप्रिया पटेल ने केंद्रीय पर्यटन मंत्री प्रहलाद पटेल से कीं मुलाकात

0 जनपद में ‘हेरिटेज सर्किट’ के विकास से दूर होगी बेरोजगारी: अनुप्रिया पटेल
0 उत्तर प्रदेश सरकार से पिछले साल भेजा जा चुका है प्रपोजल
मिर्जापुर @ विन्ध्य न्यूज.

ऐतिहासिक चुनार किले का जीर्णोद्वार एवं मिर्जापुर जनपद में ‘हेरिटेज सर्किट’ के विकास को लेकर अपना दल (एस) की राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं जनपद की लोकप्रिय सांसद अनुप्रिया पटेल ने केंद्रीय पर्यटन मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) प्रहलाद सिंह पटेल से मुलाकात की हैं। श्रीमती पटेल ने कहा है कि लगभग 22.45 करोड़ रुपए की लागत से पूरा होने वाले इस प्रोजेक्ट से न केवल जनपद की ऐतिहासिक धरोहरों का ठीक से संरक्षण होगा, बल्कि यहां के युवाओं के लिए रोजगार के अवसर भी उपलब्ध होंगे।

श्रीमती पटेल ने केंद्रीय मंत्री प्रहलाद पटेल से मुलाकात के दौरान बताया कि मिर्जापुर जनपद में ‘हेरिटेज सर्किट’ के विकास के लिए एक साल पहले 6 जून 2018 को उत्तर प्रदेश के महानिदेशक (पर्यटन) द्वारा केंद्रीय पर्यटन मंत्रालय के संयुक्त सचिव (स्वदेश दर्शन) को एक प्रपोजल भेजा जा चुका है। इसके तहत चुनार का किला, शक्तेशगढ़ और दुर्गा खोह तथा इन ऐतिहासिक स्थलों के आसपास विकास कार्य किए जाएंगे।

श्रीमती पटेल ने निवेदन किया है कि यदि इस परियोजना को समय से मंजूरी मिल जाती है तो मिर्जापुर जनपद के युवाओं को रोजगार का सुनहरा अवसर उपलब्ध होगा और उनके परिवार की आर्थिक स्थिति में भी सुधार होगी। बता दें कि श्रीमती अनुप्रिया पटेल मिर्जापुर जनपद के विकास को लेकर कृत संकल्प हैं। श्रीमती पटेल जनपद में शिक्षा, स्वास्थ्य को बेहतर करने के अलावा यहां पर पर्यटन क्षेत्र को बढ़ावा देने के लिए सराहनीय कार्य कर रही हैं।
बता दें कि परियोजना के तहत चुनार किले का जीर्णोद्वार के अलावा किले में लाइट एंड साउंड शो भी लगाया जाएगा। ताकि पर्यटकों को आकर्षित किया जा सके और जनपद के युवाओं को रोजगार उपलब्ध हो सके।

जिला मुख्यालय से 36 किलोमीटर दूर गंगा नदी के किनारे लगभग दो हजार साल पहले उज्जैन के राजा विक्रमादित्य ने ऐतिहासिक चुनार किले का निर्माण कराया था। यहां से सूर्यास्त का नजारा बहुत ही सुंदर दिखता है। 16वीं शताब्दी में दिल्ली का सुल्तान शेरशाह सूरी ने इस किले का मरम्मत कार्य कराया था। गंगा किनारे निर्मित इस किले को हमेशा ही रणनीतिक तौर पर महत्वपूर्ण माना गया।

Banner VindhyNews
error: Right Click Not Allowed-Content is protected !!