रेल समाचार

सांसद अनुप्रिया पटेल के विशेष प्रयास से विश्वनाथ पुरी हाल्ट स्टेशन के उच्चीकरण को मिली मंजूरी

0 मई 2016 में श्रीमती अनुप्रिया पटेल ने उत्तर मध्य रेलवे के महाप्रबंधक को पत्र लिखा था
0 स्टेशन के उच्चीकरण से आने वाले समय में यात्रियों एवं व्यापारियों को मिलेगा लाभ

मिर्जापुर @ विन्ध्य न्यूज

पूर्व केंद्रीय मंत्री एवं जनपद की लोकप्रिय सांसद अनुप्रिया पटेल के विशेष प्रयास से मिर्जापुर के चुनार तहसील अंतर्गत विश्वनाथ पुरी हाल्ट स्टेशन को उच्चीकृत करने की मंजूरी मिल गई है। इस स्टेशन को वर्तमान में ‘डी’ कैटेगरी से ‘बी’ कैटेगरी के अंतर्गत किया जाएगा। ताकि भविष्य में इस स्टेशन से यात्रियों के साथ साथ माल ढुलाई में वृद्धि हो सके।

बता दें कि विश्वनाथ पुरी हाल्ट स्टेशन के उच्चीकरण के लिए स्थानीय सांसद अनुप्रिया पटेल ने 21 मई 2016 को उत्तर मध्य रेलवे के महाप्रबंधक को पत्र भेजा था। इसी महीने 12 जुलाई को उत्तर मध्य रेलवे के महाप्रबंधक राजीव चौधरी ने पत्र का जवाब देते हुए जानकारी दी है कि विश्वनाथ पुरी हाल्ट स्टेशन के उच्चीकृत हेतु आपके द्वारा भेजे गए प्रस्ताव को मंजूरी मिल गई है।

श्रीमती पटेल का कहना है कि विश्वनाथ पुरी में इंडस्ट्रीयल हब विकसित हो रहा है। आने वाले समय में यहां पर बेहतर यातायात व्यवस्था की जरूरत पड़ेगी। इसके तहत विश्वनाथ पुरी हाल्ट स्टेशन का उच्चीकरण किया जा रहा है, जो कि आने वाले समय में यात्रियों एवं व्यापारियों के लिए काफी लाभदायक साबित होगा।

Banner VindhyNews
error: Right Click Not Allowed-Content is protected !!