आरोप-प्रत्यारोप

संविदाकर्मी के पुत्र का दो हजार रुपये मासिक आय प्रमाण पत्र जारी, हडकंप

मड़िहान (मीरजापुर) @ विन्ध्य न्यूज.

स्थानीय तहसील स्थित एक संविदाकर्मी के पुत्र का चौबीस हजार रुपये सालाना आय प्रमाण पत्र तहसीलदार कार्यालय से जारी करने का मामला प्रकाश में आते ही तहसील में हड़कम मच गया।जब कि बताया जा रहा है कि शासन द्वारा तहसीलदार कार्यालय में सत्रह हजार रुपये प्रति माह देवरी कला गांव निवासी युवक की कंपीयूटर ऑपरेटर के पद पर नियुक्ति की गई है।

आरोप लगाया जा रहा है कि तहसील कर्मियों की मिलीभगत से ऑपरेटर अपने ही पुत्र के आय प्रमाण पत्र जारी करा लिया।सवाल है कि तहसीलदार अपने मातहत को नही जानते पहचानते।उदाहरण के तौर पर देखा जाय तो यह कोई पहला मामला नही है।

तहसील कर्मियों की मिली भगत से हेराफेरी करने की शिकायत आये दिन होती रहती है।क्षेत्रीय लोगों का आरोप है कि जांच किया जाय तो इस तरह की हेराफेरी के और मामले उजागर हो सकते हैं।

Banner VindhyNews
error: Right Click Not Allowed-Content is protected !!