खास खबर

सांसद अनुप्रिया पटेल ने मिर्जापुर में सैनिक स्कूल की स्थापना को लेकर रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह से की मुलाकात

0 अनुप्रिया पटेल ने रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह से सैनिक स्कूल के निर्माण के लिए शीघ्र भूमि निरीक्षण का अनुरोध किया
मिर्जापुर @ विन्ध्य न्यूज.

पूर्व केंद्रीय मंत्री एवं अपना दल (एस) की राष्ट्रीय अध्यक्ष अनुप्रिया पटेल ने जनपद मिर्जापुर में सैनिक स्कूल की स्थापना को लेकर केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह से बुधवार को मुलाकात कीं और केंद्रीय रक्षा मंत्री से अपील की कि सैनिक विद्यालय के निर्माण हेतु शीघ्र ही भूमि निरीक्षण का कार्य शुरू करवाने की अपील कीं।

श्रीमती पटेल ने मिर्जापुर जनपद में सैनिक स्कूल के निर्माण को लेकर वर्ष 2018 में मुख्य सचिव से बात की थीं। श्रीमती पटेल की मांग पर मुख्य सचिव ने मिर्जापुर के डीएम को इस बाबत एक प्रस्ताव तैयार करने का निर्देश दिया था। मुख्य सचिव के निर्देश पर डीएम ने प्रस्ताव तैयार करके अक्टूबर 2018 में माध्यमिक शिक्षा विभाग के प्रमुख सचिव को पत्र भेजा था।

पत्र के जरिए प्रमुख सचिव को सूचित किया गया था कि चुनार तहसील के सक्शेतगढ़ परगना स्थित धौंहा ग्राम में सैनिक स्कूल का निर्माण कराया जाए। जिला प्रशासन ने उत्तर प्रदेश शासन को 600 छात्रों के लिए 49 एकड़ जमीन का एक प्रस्ताव भेजा। पत्र में यह भी सूचित किया गया कि संबंधित भूखंड के पास तक बुनियादी सुविधाओं का विकास हो रहा है। सड़क मार्ग का निर्माण हो चुका है एवं बिजली के लिए कुछ दूरी पर 33/11 केवी का विद्युत केंद्र स्थापित हो रहा है। इसके अलावा बोरिंग के जरिए पेयजल की भी व्यवस्था की जाएगी।

तत्पश्चात नवंबर 2018 में उत्तर प्रदेश सरकार के उप सचिव ने इस बाबत रक्षा मंत्रालय के सैनिक स्कूल सोसाइटी के सचिव को पत्र लिखकर अनुरोध किया गया कि जिलाधिकारी मिर्जापुर द्वारा सैनिक स्कूल की स्थापना हेतु चिन्हांकित की गई जमीन का निरीक्षण करने का कष्ट करें।

पूर्व केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल का कहना है कि मिर्जापुर में सैनिक स्कूल खुलने से जनपद एवं आसपास के होनहार बच्चों को भविष्य संवारने का सुनहरा अवसर मिलेगा। सैनिक स्कूल के जरिए बच्चों में राष्ट्रप्रेम की भावना जागृत होगी।

Banner VindhyNews
error: Right Click Not Allowed-Content is protected !!