मिर्जापुर @ विन्ध्य न्यूज.
जिले की कछवा और पडरी पुलिस ने संयुक्त रूप से कुल चार अपराधियो पर गैंगस्टर एकट के तहत कार्रवाई की है। दोनो थानो ने दो दो के खिलाफ यह कार्रवाई की है। शातिर किस्म के 02 अपराधियों पर थाना कछवां पुलिस द्वारा गैंगेस्टर लगाया गया है।
पुलिस अधीक्षक अवधेश कुमार पाण्डेय के निर्देशन में अपराध की रोकथाम एवं अपराधियों पर नियन्त्रण हेतु चलाये जा रहे अभियान में दिनांक-23-07-2019 को 02 अपराधियों का उ0प्र0 गैंगेस्टर एक्ट में चालान किया गया। थाना कछवां क्षेत्रान्तर्गत दिनांक-23-07-2019 को 02 शातिर अपराधियों 01-बालगुलाम बिन्द पुत्र माधे बिन्द निवासी सेमरी मदरसा थाना कछवां जनपद मीरजापुर 02- छागुर बिन्द पुत्र सुक्खू बिन्द निवासी सेमरी मदरसा थाना कछवां जनपद मीरजापुर जो महिलाओं से सम्बन्धित अपराध करने के अभ्यस्त थे, व जनमानस में इनका आतंक व भय व्याप्त है। अतः इन अभियुक्तों के विरूद्ध मनोज कुमार सिंह प्रभारी निरीक्षक कछवां ने बड़ी कार्यवाही करते हुये थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0-128/19 अन्तर्गत धारा 3(1) उ0प्र0 गैंगेस्टर एक्ट पंजीकृत कर चालान किया।
वही शातिर किस्म के 02 अपराधियों पर थाना पड़री पुलिस द्वारा लगाया गया है गैंगेस्टर। पुलिस अधीक्षक मीरजापुर अवधेश कुमार पाण्डेय के निर्देशन में अपराध की रोकथाम एवं अपराधियों पर नियन्त्रण हेतु चलाये जा रहे अभियान में दिनांक-23-07-2019 को 02 अपराधियों का उ0प्र0 गैंगेस्टर एक्ट में चालान किया गया।
थाना पड़री क्षेत्रान्तर्गत दिनांक-23-07-2019 को 02 शातिर अपराधियों 01-बलवन्ता पुत्र रमाशंकर निवासी बेलवां थाना पड़री जनपद मीरजापुर 02-दिनेश पुत्र धकेलू निवासी कुरकुटीया थाना कोतवाली देहात जनपद मीरजापुर, जो महिलाओं से सम्बन्धित अपराध करने के अभ्यस्त थे व जनमानस में इनका आतंक व भय व्याप्त है। अतः इन अभियुक्तों के विरूद्ध साजिद सिद्दीकी प्रभारी निरीक्षक पड़री ने बड़ी कार्यवाही करते हुये थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0-102/19 अन्तर्गत धारा 3(1) उ0प्र0 गैंगेस्टर एक्ट पंजीकृत कर चालान किया।