पडताल

भरूहना चौराहा सुन्दरीकरण के कार्य में देरी पर डीएम खफा


0 सहायक अभियन्ता विद्युत का वेतन रोकने का निर्देश-दो दिन में शिॅ्फ्ट करें विद्युत पोल
 
मीरजापुर @ विन्ध्य न्यूज.

जिलाधिकारी अनुराग पटेल का ड््रीम प्रोजेक्ट नगर के प्रमुख चौराहों के सन्दरीकरण के कार्य के धीमी प्रगति जिलाधिकारी ने कडी नाराजगी प्रकट कर अधिकारियों को फटकार लगायी। जिलाधिकारी बुधवार को देर शाम अपने कार्या से निकल कर नगर मजिस्ट्रेट सुशील लाल श्रीवास्तव व अधिशासी अभियन्ता लोक निर्माण विभाग को लेकर भरूहना चौराहे पर सुन्दरीकरण के लिये कराये जा रहे कार्यो के प्रगति का आकस्मिक निरीक्षण किया।

कार्य की धीमी प्रगति व लोक निर्माण विभाग के द्वारा कार्य प्रारम्भ न किये का कारण जब जिलाधिकारी द्वारा पूदा गया तो अधिशासी अभियन्ता द्वारा बताया गया चौराहों के सडकों के विद्रूत पोलशिफ्ट न होने के कारण उनके द्वारा कार्य प्रारम्भ नहीं किया जा रहा है, पुराने विद्युत पोलो को सडकों पर देख जिलाधिकारी मौके पर उपस्थित सहायक अभियन्ता विद्युत को कडी फटकार लगायी तथा दिनांक 26 व 27 जुलाई तके सभी विद्युत पोल को श्ज्ञिफ्ट करने का निर्देश दिया।

उन्होंने यह भी कहा कि नगर मजिस्ट्रेट के द्वारा 27 जुलाई की शाम निरीक्षण कर रिपोर्ट देगें यदि सभीनहीं हटाया गया तो सम्बंधित ए0ई0 के विरूद्ध अनुशासनात्मक कार्यवाही हेतु शासन को पत्राचार किया जायेगा। निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने अधिशासी अभियन्ता को निर्देशित किया कि हटाये अतिक्रमण के बाद प्राप्त जमीन के किनारे अलमुनियम की रेलिंग लगायें तथा भरूहना से चुनार रोड पर सडक के किनारे नाला को भी और पीछे किया जाये ताकि चौराहे के सुन्दरीकरण के बाद आवासगमन के पर्याप्त सडक मिल सके। उन्होंने भरूहना चौराहा से जमुनहिया तक सडक से अतिक्रमण हटाने का भी निर्देश दिया।

 इस अवसर पर जिला सूचना अधिकारी ओम प्रकाश उपाध्याय, सहायक अभियन्ता लोक निर्माण विभाग हीरालाल सहित अन्य सम्बंधित अधिकारी व ग्राम प्रधान भरूहना उपस्थित थे।

Banner VindhyNews
error: Right Click Not Allowed-Content is protected !!