मिर्जापुर @ विन्ध्य न्यूज.
शहर कोतवाली क्षेत्र के नारघाट मोहल्ले में लिव इन रिलेशनशिप में रह रहे युवक-युवती की घर में घुसकर हत्या कर दी गई। देर रात किसी समय हुई वारदात की जानकारी मुहल्ले के लोगों अौर पुलिस को सुबह लगी। स्थानीय पुलिस के अलावा एसपी अवधेश कुमार पाण्डेय भी घटनास्थल पर पहुंचे अौर लोगों से जानकारी ली। पुलिस दोनों शवों को कब्जे में लेकर पड़ताल में जुटी हुई है।
जानकारी के अनुसार शहर कोतवाली अंतर्गत नारघाट मुहल्ले में 42 वर्षीय संगीता अपने पुस्तैनी मकान में 38 वर्षीय सुनील अग्रवाल के साथ लंबे समय से लिव इन रिलेशनशिप में रह रही थी। दोनों ने गृहस्थी का खर्च चलाने के लिए परचून की दुकान भी खोल रखी थी। बुधवार की रात किसी वक्त बदमाशों ने घर के अंदर सो रहे दोनों पर धारदार हथियारों से हमला कर हत्या कर दी।
हत्यारों ने सुनील अग्रवाल के मुंह में कपड़ा ठूस दिया था ताकि वह शोर न मचा सके। वहीं संगीता का शव सुनील के शव से कुछ दूरी पर पड़ा हुआ था।
गुरुवार की सुबह जब 11 बजे तक दोनों ने कमरे का दरवाजा नहीं खोला तो मोहल्ले वालों को शक हुआ। मोहल्ले के ही किसी व्यक्ति ने दरवाजा खटखटाया।
बताया गया है कि जब अंदर से कोई आवाज नहीं आई तो दरवाजा पर धक्का दिया तो वह खुल गया। अंदर का नजारा देख पड़ोसियों का दिल दहल गया। पड़ोसियों ने तत्काल शहर कोतवाली पुलिस को सूचना दी। फिलहाल पुलिस कुछ भी बताने की स्थित में नहीं है।