रेल समाचार

अनुप्रिया पटेल ने रेल मंत्री पीयूष गोयल से अमृतसर, दिल्ली, कोलकात्ता इंडस्ट्रीयल कॉरिडोर प्रोजेक्ट में मिर्जापुर को शामिल करने की अपील की

0 राबर्ट्सगंज, मधुपुर, अहरौरा, मुगलसराय रेल लाइन के निर्माण को लेकर पूर्व केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल ने केंद्रीय रेल मंत्री पीयूष गोयल से मुलाकात की

मिर्जापुर @ विन्ध्य न्यूज.

सोनांचल में विकास हेतु बहुप्रतीक्षित राबर्ट्सगंज, मुगलसराय वाया मधुपुर, अहरौरा रेल लाइन के निर्माण को लेकर पूर्व केंद्रीय मंत्री एवं अपना दल (एस) की राष्ट्रीय अध्यक्ष अनुप्रिया पटेल ने रेल मंत्री पीयूष गोयल से मुलाकात की और इस परियोजना में तेजी लाने का अनुरोध किया। इस मौके पर श्रीमती पटेल ने रेल मंत्री पीयूष गोयल से अमृतसर- दिल्ली – कोलकात्ता इंडस्ट्रीयल कॉरिडोर प्रोजेक्ट में मिर्जापुर को भी शामिल करने की अपील की।

बता दें कि मिर्जापुर और सोनभद्र उत्तर प्रदेश के सोनांचल क्षेत्र में आता है। आवागमन के मामले में प्रदेश के अन्य हिस्सों से जोड़ने के लिए रॉबर्ट्सगंज, मधुपुर, अहरौरा, मुगलसराय रेल लाइन का निर्माण जरूरी है। सोनभद्र पांच राज्यों (उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, झारखंड और बिहार) से सटा है। इस नई रेल लाइन की स्वीकृति के लिए पूर्व केंद्रीय मंत्री श्रीमती अनुप्रिया पटेल निरंतर प्रयास कर रही हैं।


इन रास्तों से गुजरेगी रेल लाइन:

इस रेल लाइन के शुरू होने से सोनभद्र, मिर्जापुर, वाराणसी और चंदौली के लोगों को विशेष लाभ मिलेगा। साथ ही ऊर्जांचल – शक्तिनगर एवं सिंगरौली के निवासी भी मुगलसराय और वाराणसी से जुड़ जाएंगे। इससे आम जनता के अलावा व्यापारियों एवं कारोबारियों को भी विशेष लाभ मिलेगा।

इंडस्ट्रीयल कॉरिडोर में मिर्जापुर के शामिल होने से बढ़ेगा रोजगार:
अमृतसर, दिल्ली, कोलकात्ता इंडस्ट्रीयल कॉरिडोर प्रोजेक्ट में मिर्जापुर को शामिल करने से जनपद में कारोबार बढ़ जाएगा। फलस्वरूप जनपद के युवाओं को अपने पैतृक जिला में ही रोजगार के अवसर उपलब्ध होंगे।

अनुप्रिया पटेल का कहना है कि इन दोनों परियोजना के पूरा होने से मिर्जापुर स्वत: विकास की मुख्यधारा से जुड़ जाएगा। जनपद के युवाओं को रोजगार से लेकर सोनभद्र के औद्योगिक क्षेत्र में आवागमन सुगम हो जाएगा।

Banner VindhyNews
error: Right Click Not Allowed-Content is protected !!