कछवां पुलिस द्वारा सार्वजनिक स्थान पर जुआ खेल रहे 05 जुआरी गिरफ्तार, मौके से 2760 रूपये नगद व ताश के पत्ते बरामद
जनपद में कानून/शान्ति-व्यवस्था बनाये रखने के क्रम में अपराध की रोकथाम व अपराधियों की धरपकड़ हेतु चलाये जा रहे अभियान के दौरान उ0नि0 संजय राय थाना कछवां मय हमराह गश्त/चेकिंग में मामूर थे कि चेकिंग के दौरान हनुमान दास की गली के पास से सार्वजनिक स्थल पर हार जीत की बाजी लगाकर जुआ खेल रहे 05 जुआरी
1- यासिन अन्सारी पुत्र युनूस अन्सारी निवासी केवटान कस्बा थाना कछवां मीरजापुर 2-शुभम जैन पुत्र विमल निवासी मझवा थाना कछवां मीरजापुर 3-सोनू जैन पुत्र कैलाश चन्द निवासी मझवा थाना कछवां मीरजापुर 4-अवधेश पुत्र मतिवार निवासी मझवा थाना कछवां मीरजापुर 5-शिवपूजन पुत्र दयाशंकर निवासी दामोदरपुर थाना कछवां मीरजापुर को गिरफ्तार किया गया। मौके पर मालफण से 2000.00 रूपये व जामातलाशी से 760.00 रूपये नगद व ताश के 52 पत्ते बरामद किया गया। इस सम्बन्ध में थाना कछवां में मु0अ0सं0- 130/19 धारा 13 जुआ अधिनियम पंजीकृत किया गया।
चुनार पुलिस द्वारा सार्वजनिक स्थान पर जुआ खेल रहे 05 जुआरी गिरफ्तार, मौके से 1910 रूपये नगद व ताश के पत्ते बरामद
जनपद में कानून/शान्ति-व्यवस्था बनाये रखने के क्रम में अपराध की रोकथाम व अपराधियों की धरपकड़ हेतु चलाये जा रहे अभियान के दौरान उ0नि0 कमल टाबरी चौकी प्रभारी कस्बा थाना चुनार मय हमराह गश्त/चेकिंग में मामूर थे कि चेकिंग के दौरान भरपुर के पास से सार्वजनिक स्थल पर हार जीत की बाजी लगाकर जुआ खेल रहे 05 जुआरी 1- पप्पू उर्फ इम्तियाज पुत्र आफताब अहमद निवासी पीर वाजिद अली शाह थाना चुनार मीरजापुर 2-फिरोज पुत्र बन्ने खाँ निवासी भरपुर लाइन थाना चुनार मीरजापुर 3-सुभाष पुत्र राधेश्याम निवासी भरपुर लाइन थाना चुनार मीरजापुर 4-शंकर मौर्य पुत्र शिवमूरत निवासी भरपुर लाइन थाना चुनार मीरजापुर 5-प्रमोद मौर्य पुत्र रामनारायण निवासी भरपुर लाइन थाना चुनार मीरजापुर को गिरफ्तार किया गया। मौके पर मालफण से 1100.00 रूपये व जामातलाशी से 810.00 रूपये नगद व ताश के 52 पत्ते बरामद किया गया। इस सम्बन्ध में थाना चुनार में मु0अ0सं0- 183/19 धारा 13 जुआ अधिनियम पंजीकृत किया गया।
लालगंज पुलिस द्वारा 10 लीटर अवैध कच्ची देशी शराब के साथ 01 अभियुक्त गिरफ्तार
अपराध की रोकथाम एवं अपराधियों की धरपकड़ हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में उ0नि0 श्याम यादव मय हमराह गश्त/चेकिंग में मामूर थे कि ग्राम विजयपुर से अभियुक्त जसवन्त सिंह पुत्र भीम सिंह नि0 खजुरी थाना लालगंज जनपद मीरजापुर को 10 लीटर अवैध कच्ची देशी शराब के साथ गिरफ्तार किया गया। इस सम्बन्ध में थाना लालगंज में मु0अ0सं0-169/19 धारा 60 आबकारी अधिनियम पंजीकृत कर अभियुक्त को जेल भेजा गया।
हलिया पुलिस द्वारा 12 शीशी अवैध देशी शराब के साथ 01 अभियुक्त गिरफ्तार
अपराध की रोकथाम एवं अपराधियों की धरपकड़ हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में उ0नि0 संतोष कुमार यादव मय हमराह गश्त/चेकिंग में मामूर थे कि ग्राम नदना से अभियुक्त बुटाई देवी पत्नी हीरा मनी चमार नि0 नदना थाना हलिया जनपद मीरजापुर को 12 शीशी (प्रत्येक 180 ml) कुल 2.160 लीटर देशी MP ब्राण्डेड शराब के साथ गिरफ्तार किया गया। इस सम्बन्ध में थाना हलिया में मु0अ0सं0-163/19 धारा 60 आबकारी अधिनियम पंजीकृत कर अभियुक्त को जेल भेजा गया।
अहरौरा पुलिस द्वारा क्रूरतापूर्वक वध हेतु ले जा रहे कुल 33 राशि गोवंश बरामद, 02 अभियुक्त गिरफ्तार
अपराध की रोकथाम एवं अपराधियों की धरपकड़ हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में दिनाँक 25-07-2019 को उ0नि0 सुरेन्द्र सिंह मय हमराह गश्त/चेकिंग में मामूर थे कि प्राप्त सूचना के आधार पर बैजू बाबा आश्रम के पास से समय क्रूरतापूर्वक वध हेतु ले जाये जा रहे कुल 33 राशि गोवंश बरामद कर 02 अभियुक्त 1-नबी हुसैन पुत्र मुन्नन अली निवासी खोरा डीह थाना अहरौरा मीरजापुर 2-मोहन यादव पुत्र स्व0 बैजनाथ यादव निवासी डेडवा भरारी थाना चाँद जनपद भभुआ बिहार को गिरफ्तार किया गया। इस सम्बन्ध में थाना अहरौरा में मु0अ0सं0-110/19 धारा 3/5ए/8 गोवध निवारण अधिनियम तथा 11 पशु क्रूरता निवारण अधिनियम पंजीकृत किया गया।
विवरण बरामदगीः-
1- कुल 33 राशि गोवंश ( 22 गाय, 03 बछियाँ, 04 बछड़ा व 04 बैल)
*गिरफ्तारी/बरामदगी करने वाली पुलिस टीम का विवरणः-*
1-उ0नि0 सुरेन्द्र सिंह थाना अहरौरा मीरजापुर।
2-कां0 मनीष सिंह थाना अहरौरा मीरजापुर।
3-कां0 रणविजय कुशवाहा थाना अहरौरा मीरजापुर।